Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2024: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 की घोषणा 19 जनवरी यानी आज कर दी गयी है. कुल 19 बच्चों को पुरस्कार लिए चुना गया है. 22 जनवरी 2024 को राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू इन बच्चों को विज्ञान भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में सम्मानित करेंगी. 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 9 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं. यूपी के दो बच्चे भी इसमें शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरस्कार पाने वाले बच्चों से 23 जनवरी को बातचीत करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई है,  देश के सभी क्षेत्रों से 19 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए चुना गया है. 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड में बच्चे भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के दो बच्चों के नाम शामिल हैं, इसमें गोरखपुर की अनुष्का पाठक और आदित्य यादव का नाम भी शामिल है.  अनुष्का पाठक को कला एवं संस्कृति और आदित्य यादव को खेल कैटेगरी के लिए चुना गया है. 


7 कैटेगरी में मिलता है अवॉर्ड
बता दें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार असाधारण योग्यताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बच्चों को दिया जाता है. राष्ट्रीय स्तर के ये पुरस्कार 5 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को बहादुरी, कला और संस्कृति, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल जैसी सात श्रेणियों में उनकी उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं. पीएमआरबीपी के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, प्रमाण पत्र और एक प्रशस्ति पुस्तिका दी जाती है.