Prayagraj Mayor Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडल के कुल 37 जिलों में वोट डाले गए. प्रयागराज में भी पहले चरण में वोटिंग हुई थी. मतदान के मामले में पूरे प्रदेश में यहां सबसे कम वोटिंग हुई. आज सुबह 8 बजे से प्रयागराज में मतगणना चल रही है. प्रयागराज नगर निगम बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी की महापौर पद पर बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. अब से कुछ ही देर में औपचारिक तौर पर जीत की घोषणा होगी. सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को भारी अंतर से हराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि महापौर और पार्षदों के चुनाव में कुल 15 लाख 69 हजार 774 मतदाताओं में से सिर्फ 4 लाख 94 हजार 471 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया. प्रयागराज में नगर निगम और आठ पंचायतों को मिलाकर कुल 33.61 फीसदी वोटिंग हुई थी, जो प्रदेश में सबसे कम रही. 


Prayagraj Nikay Chunav Result 2023: प्रयागराज की सिविल लाइंस प्रथम से बीजेपी जीती 
प्रयागराज नगर निगम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. वार्ड नंबर 26 सिविल लाइंस प्रथम से बीजेपी के अमित कुमार सिंह ने 1250 वोटों से जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी अमित कुमार सिंह ने सपा के राजेश सोनकर को हराया है. अमित कुमार सिंह ने अपनी जीत का श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों को दिया है. निर्वाचित बीजेपी पार्षद ने जी मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का सर्वांगीण विकास रहेगा. 


प्रयागराज निकाय वार कुल मतदान प्रतिशत का विवरण
नगर निगम प्रयागराज 31.35
नगर पंचायत-कोरांव 68.29
नगर पंचायत-फूलपुर 54.69
नगर पंचायत-भारतगंज 57.19
नगर पंचायत-मऊ आइमा 56.96
नगर पंचायत-लाल गोपाल गंज 55.24
नगर पंचायत-शंकरगढ़ 55.85
नगर पंचायत-सिरसा 63.96
नगर पंचायत-हन्डिया 59.99


प्रयागराज में महापौर के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में  
महापौर की एक सीट के अलावा 100 वार्ड में पार्षद और आठ नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ. नगर निगम के 100 वार्ड में 1180 बूथों पर और आठ नगर पंचायत के 128 बूथों पर मतदान था. निगम में ईवीएम और नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से वोट डाले गए. बता दें कि महापौर के 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं 100 वार्डों के लिए 921 प्रत्याशी पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. 


महापौर के लिए कौन-कौन से प्रत्याशी चुनावी मैदान में 
नाम, पार्टी, चुनाव चिह्न

अजय श्रीवास्तव, सपा, साइकिल
उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, भाजपा, कमल
मो. कादिर, आप, झाड़ू
मो. नकी खान, AIMIM, पतंग
प्रभाशंकर मिश्र, कांग्रेस, हाथ पंजा
सईद अहमद बसपा हाथी
अजीत पटेल,  प्रगतिशील समाज पार्टी, हेलमेट
कृष्ण कुमार साहू, परिवर्तन समाज पार्टी, आटो रिक्शा
नरेश मौर्या, जन अधिकार पार्टी, गैस सिलेंडर
अभिलाषा गुप्ता, निर्दल, वृक्ष
गणेश जी त्रिपाठी, निर्दल, भगोना
गुड्‌डू गुप्ता, निर्दल, वायुयान
नंदू, निर्दल, लट्‌टू
मो. नसीम हाशमी, निर्दल, तलवार
डॉ. नीरज, निर्दल, लड़का-लड़की
प्रदीप कुमार, निर्दल, रिक्शा
बाल मुकुंद, निर्दल, शंख
मनोज कुमार उपाध्याय, निर्दल, गदा
रमेश कुमार, निर्दल, सैनिक
राजेश कुमार, निर्दल, अनार
शैलेंद्र कुमार प्रजापति, निर्दल, छत का पंखा


UP Nikay Chunav Results 2023: किसके सिर सजेगा जीत का ताज फैसला आज, शुरू हुई मतगणना 


Saharanpur Nikay Chunav 2023: सहारनुपर में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत की मतगणना शुरू, पहले चरण में पड़े थे 59.59 % वोट


WATCH: यूपी निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पर सबसे सटीक नतीजे