Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन पर जुटेंगे 4-5 लाख भक्त, सबको नहीं मिलेगा रामलला के दर्शन का मौका
Ram Mandir: सूत्रों की माने तो मंदिर के गर्भगृह के इर्द गिर्द करीब 70 एकड़ भूमि उपलब्ध होगी जहां पर यहां आए अतिथियों को बैठाया जा सकेगा. परिसर में करीब पांच हजार कुर्सियां लगाई जा सकेंगी.
अयोध्या: अयोध्या में बनाए जा रहे भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी संभावना है कि आने वाले साल के 22 से 24 जनवरी के बीच आने वाली किसी भी एक तिथि पर मंदिर का उद्घाटन कर दिया जाए. उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जाएगा और प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा तिथि पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्र बताते हैं कि मंदिर के गर्भगृह के इर्द गिर्द करीब 70 एकड़ भूमि है और यहां पर अतिथियों को बैठाया जाएगा. यहां परिसर में करीब 5 हजार कुर्सियां लगाई जा सकेंगी. इससे ज्यादा अतिथि मुख्य परिसर के दूर से ही मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत कर पाएंगे.
चार से पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद
मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में कितने लोग शिरकत कर पाएंगे और किन्हें ये मौका मिल पाएगा इसका आकलन किया जा रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस तरह के आसार जताए गए हैं कि जगह सीमित होने के कारण इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा एक लाख लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल पाएगा. ट्रस्ट के लोगों ने ऐसा अंदाजा लगाया है कि इस मौके पर भारी संख्या में लोग अयोध्या नगरी आने का प्रयास करेंगे और चार से पांच लाख तक यह संख्या हो का अंदाजा लगाया गया है. आसपास के लोगों से अनुरोध किया गया है कि मंदिर के उद्घाटन के बाद ही वो लोग मंदिर दर्शन करें.
'बड़े मंदिरों में की जाएगी पूजा-पाठ'
राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर उस दिन उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूरे देश के सभी बड़े मंदिरों में करने की तैयारी है. अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन के वक्त पूजा-पाठ और प्रसाद वितरण कार्यक्रम इन सभी बड़े मंदिरों में भी किए जाने की तैयारी की जा रही है. ट्रस्ट ने अनुमान लगाया है कि इस तरह से उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले भक्तों की संख्या को सीमित किया जा सकेगा.
और पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे का आज दूसरा दिन, रेडिएशन तकनीक के जरिए ASI करेगी जांच