Rampur Upchunav 2022 BJP Candidate Akash Saxena: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP Upchunav 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सभी राजनैतिक दल जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं. रामपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी से टिकट मिलने के बाद मुरादाबाद पहुंचे आकाश सक्सेना ने ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है. इस दौरान आकाश ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर भी जमकर निशाना साधा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी की जीत का किया दावा
भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना कि हम विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि रामपुर सीट पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. सपा से आसिम रजा का नाम उपचुनाव प्रत्याशी के रूप में होने पर आकाश सक्सेना ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जीत भाजपा की होगी और बड़े अंतर से होगी. 


आजम खान ने की खौफ की राजनीति 
इस दौरान आकाश सक्सेना ने आजम खान पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहा कि आजम ने रामपुर के मुसलमानों पर जमकर अत्याचार किया. उन्होंने मुसलमानों पर खौफ दिखाकर राजनीति की है. रामपुर का मुसलमान अब योगी सरकार पर विश्वास जता चुका है. योगी सरकार के दम पर मुसलमान अपनी बात कह पाने में सक्षम हैं. आजम ने अपने परिवार के फायदे के लिए रामपुर के सारे उद्योगों को बंद कराया. आजम पर कार्यवाही मेरी 6 साल के कठिन संघर्ष का परिणाम है. 


यह भी पढ़ें- कौन हैं रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना, आजम खान को जेल भिजवाने वाले नेता का सियासत के दिग्गज परिवार से नाता


जनता से किए वादे 
बीजेपी प्रत्याशी ने आगे कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा रामपुर में बेरोजगारी का है. लोगों को हम रोजगार दिलाएंगे. आजम ने यहां के युवाओं के हाथ से कलम छीनकर रिक्शा थमाया है. हम एक बार फिर उन हाथों में कलम थमाएंगे. इसके अलावा उद्योंगो को लेकर जो रामपुर की पहचान थी, उसे वापस दिलाएंगे. 


कब है रामपुर में उपचुनाव
चुनाव आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक, रामपुर सीट पर 18 नवंबर तक नामांकन होगा. 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. पांच दिसंबर को इस सीट पर मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. आपको बता दें कि आजम खान की सदस्यता जाने के बाद ये सीट खाली हुई है. पिछले 70 साल से इस सीट पर कोई हिंदू प्रत्याशी नहीं जीता है. 1952 से लेकर साल 2022 तक इस पर मुस्लिम उम्मीदवारों का दबदबा रहा है. बता दें कि सपा नेता आजम खान रामपुर सीट से 10 बार विधायक चुने गए हैं.