BJP सांसद साक्षी महाराज ने फिर लांघी मर्यादा, ओवैसी को बताया हैदराबाद वाला @#$@
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के लिए बेहद अशोभनीय शब्द का इस्तेमाल किया है. बीजेपी सांसद ने ओवैसी को हैदराबाद वाला (शब्द नहीं लिख सकते) बता डाला है.
दयाशंकर/उन्नाव: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के लिए बेहद अशोभनीय शब्द का इस्तेमाल किया है. बीजेपी सांसद ने ओवैसी को हैदराबाद वाला (शब्द नहीं लिख सकते) बता डाला है. अखिलेश के मंदिर दर्शन पर सांसद ने कहा कि अखिलेश के मन में कुछ और है और मजबूरी कुछ और है. साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव को रामलला के दर्शन कर उनके, परिवार और पिता द्वारा किए गए पापों की माफी मांगने की नसीहत दी है. वहीं वैज्ञानिकों का अपमान करने पर विपक्ष के नेताओं को समय रहते माफी मांगने की बात कही.
...वो कहता था खून की नदियां बहेंगी, एक कतरा खून भी नहीं गिरा
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज रविवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल जानकी कुंड परिसर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए ओवैसी को हैदराबाद का सु@#$ कहा तो मंच तालियों से गूंज उठा. साक्षी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वो (ओवैसी) कहता था खून की नदियां बह जाएंगी. अयोध्या में कौन मंदिर बनाएगा? वो खून की नदियां बहा रहा था. कहीं खून का कतरा भी गिरा क्या? बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट, मोदी जी, अमित शाह का अभिनंदन करता हूं. हिन्दू व मुसलमान दोनों का सम्मान करता हूं. मुलायम सिंह ने अयोध्या का बैरियर क्रॉस करने से लोगों से रोका था, मैंने कहा था नेता जी तुम्हारा बाप नहीं रोक सकता.
योगी सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजूबत करने लिए बनाया ये फॉर्मूला, दिख रहा बड़ा असर
वैक्सीन को बीजेपी न जोड़े, विरोधियों को भी जरूरत पड़ेगी
साक्षी महाराज ने वैक्सीन पर हो रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'मैं सौभाग्यशाली हूं. उसी साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्टैंडिंग कमेटी का मेंबर हूं, जिसके चैयरमैन कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश हैं. हम वैज्ञानिकों से बार-बार निवेदन कर रहे थे कि वैक्सीन जल्दी बनाइए. वैज्ञानिकों ने दिन रात मेहनत की, उसमें जयराम रमेश की भूमिका थी. जब वैक्सीन बनकर तैयार हो गई, तब वैज्ञानिकों का अभिनंदन होना चाहिए, लेकिन जिनकी राजनैतिक जमीन खिसक गई है वो वैक्सीन को बीजेपी से जोड़ रहे हैं, वैज्ञानिकों को बीजेपी से जोड़ रहे हैं. मैं अपील करता हूं उन लोगों से जिन्होंने वैज्ञानिकों का अपमान किया है, माफी मांग लें, क्योंकि वैक्सीन कि जरूरत उन्हें भी पड़ेगी.
अखिलेश यादव को दी नसीहत
अखिलेश यादव के मंदिर दर्शन पर सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि अखिलेश यादव के मन में कुछ और है और मजबूरियां कुछ और हैं. कामदगिरी पर्वत के दर्शन करते हैं, मुखार बिंदु के दर्शन करते हैं. अच्छा है कि रामलला के दर्शन कर लें और वहां जाकर अपने, परिवार व पिताजी ने जितने पाप किए हैं, उसकी माफी मांग लें.
तांडव सीरीज में विवादित सीन पर
सांसद साक्षी महाराज ने 'तांडव' वेब सीरीज पर हो रहे हंगामें को लेकर कहा कि 'राम जी के फ़ॉलोअर्स बढ़ रहे हैं, इससे पता नहीं कितने लोग परेशान हैं.' राम और शिव में अंतर करके ना देखें, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं'. 'पूरा देश राममय हो रहा, इसकी झलक विदेशों में भी दिखने लगी है.' सांसद ने कहा कि जो 'देवी-देवताओं के अपमान वाली फिल्मों पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
WATCH LIVE TV