Shukrawar ke Upay: आज शुक्रवार का दिन है. हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. इसके अलावा यह दिन शुक्र ग्रह से भी संबंधित है. मान्यता है कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी की अराधना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. धन-वैभव और ऐश्वर्य की देवी मानी जाने वाली मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ कुछ उपाय करना लाभकारी होता है. इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ-साथ आप कुंडली में शुक्र की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. आइये जानते हैं शुक्रवार के दिन किए जाने वाले कुछ छोटे-बड़े उपाय...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार के दिन करें ये उपाय (Friday Upay)
1. इस दिन सुबह उठकर स्नानादि करें. इसके बाद सफेद रंग के वस्त्र धारण कर शुक्रवार व्रत का संकल्प लें. 
2. मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें. इस दौरान उनका प्रिय फूल कमल अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
3. पूजा-पाठ के बाद नीम के पेड़ में जल अर्पित करें. माना जाता है कि नीम के पेड़ में मां भगवती का वास होता है. मान्यता है कि इस उपाय से ग्रह दोष से भी निजात मिलती है.
4. शुक्रवार को सफेद चीजों का दान करना शुभ माना गया है. दरअसल, यह रंग मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. ऐसे में आप शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र, चावल, आटा, चीनी, दूध, दही आदि दान करें. 
5. अगर आपके किसी काम में अड़चन आ रही है, तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी खिलाएं. इससे लाभ मिलेगा. 
6. पांच शुक्रवार खीर बनाकर किसी मंदिर में दान करें. 
7. शुक्रवार को घर अथवा मंदिर में तुलसी का पौधा रोपित करें. इससे शुक्र दोष कम होता है. 


इन मंत्रों का करें जाप
शुक्रवार के दिन शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए 108 बार नीचे दिए गए मंत्रों में से किसी एक का जाप करें. 
1. ॐ शुं शुक्राय नम: 
2. हिमकुंद मृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम्।
सर्वशास्त्र प्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम्।।
3. ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.


यह भी देखें- WATCH: 23 से 29 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार