Somwar Ke Upay: आज करें ये 10 अचूक उपाय, भोलेनाथ हर परेशानी से दिलाएंगे मुक्ति, पूरी होंगी मनोकामनाएं
Somwar Ke 10 Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है.
Monday Totke: आज 31 अक्टूबर, दिन सोमवार है. हिंदू धर्म में सोमवार (Somwar Vrat) का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत (Somwar Vrat) रखने पर भोलेनाथ अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. उनके आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप भोलेनाथ को खुश कर सकते हैं. आइये जानते हैं सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ छोटे-बड़े उपाय...
आज के दिन करें ये छोटे-मोटे उपाय
1. शास्त्रों के मुताबिक, सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से पापों से मुक्ति मिलती है.
2. सोमवार के दिन भगवान शिव को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
3. आज के दिन सफेद वस्त्र पहनने चाहिए. इसके साथ ही शिवालय में जाकर ही सारी पूजा करनी चाहिए.
4. दरिद्रता को दूर करने के लिए सोमवार के दिन किसी शिव मंदिर में 'दारिद्रदहन स्तोत्र' का पाठ करें. ऐसा करने से गरीबी दूर हो जाएगी.
5. सोमवार के दिन गरीबों को भोजन करवाएं. ऐसा करने से घर में सदैव अन्नपूर्णा का वास होता है.
6. अगर कोई विशेष कामना है तो इसके लिए सोमवार को 21 बेलपत्र पर ओम् नमः शिवाय लिखें. इसके बाद शिवलिंग पर चढ़ाएं.
7. आज चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्तोत्र’ का पाठ करें. ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है.
8. भगवान शिव को नंदी बहुत प्रिय हैं. ऐसे में नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता है. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
9. शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
10. सूर्यास्त के बाद शिवालय में दीपदान करें. इस दौरान ऊँ नमः शिवाय का 108 बार जाप करें.
डिस्क्लेमर: यहां पर दी गईं सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Zee Upuk किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है.किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.