Monday Totke: आज 2 दिसबंर, दिन सोमवार है. हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित माना जाता है. ऐसे ही सोमवार (Somwar Vrat) का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. इस दिन भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत (Somwar Vrat) रखने पर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. आइये जानते हैं सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ छोटे-बड़े उपाय...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को करें ये छोटे-मोटे उपाय
1. शास्त्रों के मुताबिक, सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से पापों से मुक्ति मिलती है. 
2. आज के दिन भगवान शिव को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं. ऐसा करने से भोलेनाथ खुश होते हैं.
3. आज के दिन सफेद वस्त्र पहनने चाहिए. 
4. गरीबों को भोजन करवाएं. ऐसा करने से घर में सदैव अन्नपूर्णा का वास होता है. 
5. भगवान शिव को नंदी बहुत प्रिय हैं. ऐसे में नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता है. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. 


यह भी पढ़ें- इन 5 राशियों पर होगी महादेव की कृपा,सेहत में सुधार के साथ होगा धनलाभ, पढ़ें राशिफल


इन मंत्रों का करें जाप 
6. शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
7. सूर्यास्त के बाद शिवालय में दीपदान करें. इस दौरान ऊँ नमः शिवाय का 108 बार जाप करें. 
8. आज चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करें. ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है. 


यह भी पढ़ें- Mangal Gochar 2023: इस राशि में गोचर करेंगे ग्रहों के सेनापति मंगल,इनकी चमकेगी किस्मत


Weekly Horoscope: देखें 5 से 11 दिसंबर तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार​