नई दिल्ली: Tokyo Olympics 2020 में भारत की जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकीं. हालांकि, मंगलवार को हुए जेवलिन थ्रो फाइनल्स में जबरदस्त प्रदर्शन दिया. x


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज दिन में होगा क्वॉलिफिकेशन राउंड
कम से कम 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचेंगे. लेकिन, यह 12 खिलाड़ी ग्रुप-A और B में बंटे होंगे. ग्रुप ए क्वॉलिफिकेशन राउंड आज दोपहर तक होगा.


तीनों अटेंप्ट में यह रहा रिजल्ट


  • रानी ने अपने पहले प्रयास में 50.35 मीटर का थ्रो दर्ज किया था. पहले अटेंप्ट में रानी ने 9वां स्थान दर्ज किया था.

  • दूसरे प्रयास में, 28 वर्षीय अन्नू रानी ने 53.19 मीटर थ्रो दर्ज किया. लेकिन बाकी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से रानी 14वें स्थान पर खिसक गईं. 

  • अन्नू ने अपने तीसरे और आखिरी अटेंप्ट में 54.04 मीटर का थ्रो दर्ज किया और क्वॉलीफिकेशन ग्रुप ए के समाप्त होने पर 14वें स्थान पर ही बनी रहीं.


Maria Andrejczyk हुईं ऑटोमेटिक क्वॉलिफाई
पोलैंड की मारिया आंद्रेजिक (Maria Andrejczyk) ने अपने पहले ही प्रयास में 65.24 का थ्रो किया था. इसका रिजल्टय यह हुआ कि वह फाइनल के लिए ऑटोमेटिकली क्वॉलिफाई हो गईं. 


अन्नू ने प्रैक्टिस में 63.24 मीटर थ्रो किया था 
बता दें, इस साल की शुरुआत में, अन्नू ने नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24वीं फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुरुआती दिन 63.24 मीटर प्रयास के साथ अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था.


WATCH LIVE TV