नई दिल्ली:  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ली जाने वाली परीक्षा इस साल मई में होंगी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि एग्जाम 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 तक होंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी उम्मीदवार के लिए सुनहरे भविष्य की कामना की है. UGC NET रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी से शुरू हो गए हैं. 


लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया UP JEE B.Ed. 2021 Exam का नोटिफिकेशन, जानिए पूरी डिटेल


आवेदन के लिए आखिरी तारीख 2 मार्च है. परीक्षा दो हिस्सों में होगी. सुबह 9-12 सुबह और दूसरी पाली 3 से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी. आवेदन के लिए फीस 3 मार्च तक दी जा सकती है. UGC NET का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है.


CBSE Board Exam: जल्द जारी होने वाली है डेटशीट, जानें कैसे और कहां करनी है चेक


WATCH LIVE TV