Prayagraj Shootout: उमेश पाल हत्याकांड मामले (Umesh Pal Murder Case) में गिरफ्तार माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) के ड्राइवर मोहम्मद कैश, मुंशी राकेश लाला व तीन अन्य करीबियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी अभियुक्तों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का आदेश पारित किया. कोर्ट के निर्देश के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस अभियुक्तों को हिरासत में लेकर नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्राइवर और मुंशी की निशानदेही पर दफ्तर से मिले थे लाखों रुपये
आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद के करबला स्थित दफ्तर से मंगलवार को ड्राइवर कैश और मुंशी राकेश लाला की निशानदेही पर पुलिस ने 74 लाख 62 हजार से अधिक की नगदी और दस असलहे बरामद किया था. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल नियाज़ अहमद, मोहम्मद सजर और अरशद कटरा को भी गिरफ्तार किया था. विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद धूमनगंज पुलिस ने आज सभी को जनपद न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने सभी को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया. 


मोहम्मद कैश की पत्नी ने पति को बताया बेकसूर
पेशी की दौरान माफिया अतीक के ड्राइवर मोहम्मद कैश और उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल नियाज़ के परिजन भी कोर्ट में पेश किए जाने की सूचना पर अदालत के बाहर मौजूद थे. मोहम्मद कैश की पत्नी ने कहा कि वह अतीक के ड्राइवर थे. उनके बच्चों को स्कूल कोचिंग लाते और ले जाते थे. उनका इस घटना से कोई वास्ता नहीं है. पुलिस ने बेवजह उन्हें आरोपी बनाया है. वहीं, साजिशकर्ता नियाज़ अहमद की बहन ने भी उनकी भूमिका से इंकार किया है. 


अतीक अहमद और भाई अशरफ को लेकर बड़ा खुलासा 

सूत्रों के मुताबिक,अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ जीएसटी, सीजीएसटी चोरी करके सालाना करोड़ों रुपये जुटाते हैं. इसमें पार्सल बुक कराने से लेकर सरकारी विभागों के अफसर भी मददगार हैं. बिना टैक्स चुकाए जो माल दिल्ली आता है, उसे प्रयागराज के साथ वाराणसी के बाजार में खपाया जाता है. प्रयागराज में सरकारी विभागों में पार्सल की बुकिंग करने वाला एक व्यक्ति अतीक और अशरफ के होजरी, इलेक्ट्रॉनिक और कॉस्मेटिक उत्पाद के साथ पान मसाला दूसरों के नाम से बगैर बिल के दिल्ली से मंगवाता है. कच्चा माल आने पर टैक्स की जितनी बचत होती है, उसी में एक हिस्सा पार्सल बुक करने वाले और संबंधित सरकारी विभागों के अफसरों के साथ ही एजेंट को दिया जाता है.

चार लाख से ज्यादा की होती है कोल्ट पिस्टल की कीमत 
इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, उमेश पाल को गोली यूएस की कोल्ट पिस्टल से मारी गई थी. माफिया अतीक के बेटे असद ने कोल्ट पिस्टल से उमेश पर गोलियां बरसाई थीं. यह पिस्टल और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली एक मैगजीन अतीक के कार्यालय से बरामद हुई है. यूएस मेड कोल्ट पिस्टल की कीमत चार लाख से ज्यादा की है. इसका इस्तेमाल अमेरिकन पुलिस करती है. अतीक के नौकर की निशानदेहीपर मंगलवार को यह बरामद हुई है. फॉरेंसिक जांच में यूएस की कोल्ड पिस्टल की गोली और उमेश पाल की शरीर से मिली गोली का मिलान हो गया है. 


UP Politics : सांड खुलेआम घूम रहे और सरकार सारस पकड़ रही, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला


हिन्दू नव वर्ष पर सरकारी अवकाश से भड़के सपा सांसद एसटी हसन, नवरात्रि और रमजान पर छुट्टी को लेकर दिया विवादित बयान


Watch: मारपीट के आरोप में केस दर्ज होने पर करौली बाबा ने दी सफाई, जानें क्या है पूरा मामला