Umesh Pal Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Prayagraj Shootout) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस प्रशासन (Prayagraj Police) ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल (Muslim Hostel, AU) को सील कर दिया है. यह हॉस्टल इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University)से संबद्ध है. बताया जा रहा है कि हत्याकांड की साजिश इसी हॉस्टल में रची गई थी. जिसमें माफिया अतीक (Atique Ahmed) के शूटर गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और विवि के पूर्व छात्र सदाकत खान शामिल थे. सदाकत खान अवैध तरीके से मुस्लिम बोर्डिंग के कमरा नंबर 36 में रहता था. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मुस्लिम बोर्डिंग हाउस (मुस्लिम छात्रावास) इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रमुख बॉयज हॉस्टल में से एक है. इसकी स्थापना 1892 में क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जंग बहादुर मौलाना समीउल्लाह खान द्वारा की गई थी. 



सदाकत खान के वाट्सएप चैट से हुआ था खुलासा
बीते दिनों सदाकत खान के वाट्सएप चैट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. सदाकत माफिया अतीक अहमद के बेटों के संपर्क में था. उसके मोबाइल फोन में अतीक के बेटे से वाट्सएप चैट मिले हैं. हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम से भी सदाकत ने वाट्सएप कॉल और चैट की. उमेश पाल की हत्या के बाद भी वह लगातार वाट्सएप के जरिए गुलाम के संपर्क में था. हालांकि, गिरफ्तारी से पहले कई वाट्स एप चैट को डिलीट कर दिया था. डिलीट किए गए वाट्स एप चैट को टीमें रिकवर करने में जुटी हैं. पुलिस और एसटीएफ की टीमें जांच पड़ताल में जुटी है. 


पुलिसवाले भी रडार पर 
जानकारी है कि बाहुबली अतीक के मददगार पुलिसवालों पर भी कार्रवाई होगी. माफिया के करीबी आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी रडार पर हैं. दरअसल, माफिया अतीक के बेटे असद और अन्य शूटरों को भगाने में पुलिसकर्मियों के मदद की बात आ सामने रही है. पूर्वांचल के रहने वाले माफिया अतीक के करीबी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. 


एसटीएफ ने नेपाल में डाला डेरा 
पुलिस ने माफिया अतीक के बेटे असद की तलाश तेज कर दी है. हरियाणा, पंजाब के अलावा नेपाल में एसटीएफ की टीम ने डेरा डाला हुआ है. हरियाणा, पंजाब और नेपाल में अतीक के बेटे असद की तलाश की जा रही है. शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम की भी नेपाल में होने की सूचना है. 


यह भी पढ़ें- कोई भी अपराधी छोड़ा नहीं जाएगा, ADG ने बताई Prayagraj एनकाउंटर की पूरी कहानी


यह भी पढ़ें- प्रयागराज ताबड़तोड़ एनकाउंटर से घबराया अतीक का परिवार, प्रताड़ना का आरोप लगाया


WATCH: प्रयागराज केस में उस्मान के एनकाउंटर को पत्नी ने बताया झूठा, बताई मुठभेड़ वाली रात की पूरी कहानी