Umesh Pal Shootout: पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. धूमनगंज में हुए हत्याकांड (Prayagraj Shootout) की गूंज विधानसभा तक सुनाई दी. विधानसभा सत्र के छठवें दिन सीएम योगी आदित्यानथ (CM Yogi Adityanath) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच इस घटनाक्रम को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. इसी बीच अतीक अहमद की एक फोटो सोशल मीडिया (Atiquw Ahmed Viral Photo) पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर बीजेपी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साध (BJP Targets Akhilesh Yadav) रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है वायरल फोटो में? (Atique Ahmed and Akhilesh Yadav Viral Photo)
जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रही फोटो साल 2015 की है. इस फोटो में अतीक अहमद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करता नजर आ रहा है. इसके अलावा भी मंच में कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद हैं. फोटो में माफिया अतीक माइक के जरिए लोगों को संबोधित कर रहा है. माफिया अतीक और सपा नेताओं की यह तस्वीर कई सवाल खड़े कर रही है. इस तस्वीर को लेकर भाजपा सरकार सपा पर निशान साध रही है. सपा पर अतीक को शह देने का आरोप लग रहा है.  


अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला (CM Yogi Adityanath vs CM Yogi Adityanath)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रयागराज की घटना को फिल्मी तरीके से अंजाम दिया गया है. प्रदेश में दौड़ाकर गोली मारकर हत्या की जा रही है. सुरक्षाकर्मी की भी जान चली गई. अस्पताल में समय से इलाज मिलता तो जान बच सकती थी. अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस और इंटेलिजेंस क्या कर रहा था. कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस क्या यही है. सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है. इस दौरान उन्होंने कानपुर की भी घटना का जिक्र करते हुए हमला बोला. 


योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब (Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav in Vidhansabha)
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को करारा जवाब देते हुए कहा कि प्रयागराज की घटना पर सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य कर रही है. लेकिन जिस अपराधियों द्वारा घटना हुई, क्या वो समाजवादी पार्टी द्वारा नहीं पोषित किया गया? क्या उसे सपा द्वारा सांसद नहीं बनाया गया. अतीक अहमद को सपा द्वारा पोषित किया गया है. ये लोग (सपा) पेशेवर माफियाओं के सरपरस्त हैं, क्या ये सच नहीं है. सीएम ने आगे हमलावर होते हुए कहा कि जिस माफिया ने ये कृत्य किया है, वो आज प्रदेश से भगोड़ा है. वो माफिया इन्हीं की पार्टी से एमपी एमएलए बना. माफिया कोई भी हो, हमारी सरकार उनको मिट्टी में मिलाने का काम करेगी. 


यह भी पढ़ें- 18 साल पहले धूमनगंज में ही राजू पाल की गोलियों से भूनकर की गई थी हत्या, पूर्व विधायक के शरीर से निकली थीं करीब दो दर्जन गोलियां 


यह भी पढ़ें- Umesh Pal Shootout : UP STF की 14 जगह रेड, माफिया अतीक अहमद के पूरे कुनबे पर FIR


CM Yogi Poetry: अटल बिहारी वाजपेयी की कविता सुनाकर सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, सपा के लिए बोली ये बात