Trending Photos
Gold-Silver Price: सोने की कीमत में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को सोना एक ही झटके में 521 रुपये गिर गया. वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट आई. चीन के वायरस (HMPV) का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. भारत में इस वायरस के मामले सामने आने के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया. बाजार के साथ-साथ सोना और चांदी बी धराशायी हो गई. MCX पर सोने की कीमत 300 रुपये ज्यादा और चांदी की कीमत 600 रुपये से ज्यादा तक गिर गई.
कितना सस्ता हुआ सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की रेट का बाव आज कुछ इस तरह से हैं.
24 कैरेट वाले सोने की कीमत 76948 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाले सोने की कीमत 76640 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 70484 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 57711 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट वाले सोने की कीमत 45015 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमत 87568 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
MCX पर सोने की कीमत
सोना का वायदा भाव 192 रुपये की गिरावट के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 192 रुपये की गिरावट के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. MCX में फरवरी माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 192 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,632.54 डॉलर प्रति औंस हो गई.
चांदी की वायदा कीमत
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 103 रुपये की गिरावट के साथ 89,118 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (एमसीई) में चांदी के मार्च महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 103 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89,118 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.