Corona Third Wave बच्चों के लिए हो सकती है खतरनाक, इससे निपटने के लिए UP हो रहा तैयार
आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी मण्डलों में पीडियाट्रिक ICU (PICU), यानी खासकर बच्चों के लिए आईसीयू बनाए जाएंगे. अब माना जा रहा है कि जल्द ही छोटे जिलों में 25 बेड और बड़े जिलों और मण्डल मुख्यालयों में 100 बेड के पीकू तैयार किए जाएंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. इसके लिए सरकार से लेकर प्रशासन की तरफ से संभव मदद की जा रही है, ताकि मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ किया जा सके और महामारी जड़ से खत्म हो सके. इसी बीच ये खबर भी आई है कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म भी नहीं हुई और तीसरी लहर कहर बरपाने के लिए तैयार खड़ी है. लेकिन इस बार सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पहले ही तेज कर दी है. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े आदेश दिए हैं...
पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार की हो मदद, मुआवजे पर फिर विचार करे सरकार
तीसरी लहर में बच्चों पर होगा बुरा असर
विशेषज्ञों का आकलन है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोविड-19 की दूसरी वेव ने बच्चों पर भी असर डाला है. हालांकि, अभी बच्चों में संक्रमण के मामले इतने ज्यादा नहीं हैं, लेकिन कोरोना की फर्स्ट वेव के मुकाबले इस वेव में ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं. इसलिए माना जा रहा है कि तीसरी लहर का खतरा अब बच्चों के सिर पर भी मंडरा रहा है. सबसे ज्यादा चिंता का विषय ये है कि बच्चों के लिए अभी कोई वैक्सीन भी नहीं आई है. इसके अलावा कोरोना में इस्तेमाल की जाने वाली कई ऐसी भारी दवाएं हैं, जो बच्चों को नहीं दी जा सकतीं.
चोरी के शक में 5 लोगों ने की मारपीट, आहत युवक ने घर आकर लगा ली फांसी
तैयार होंगे पीडियाट्रिक आईसीयू (PICU)
कोरोना संक्रमण का असर बच्चों में ज्यादा दिखने की खबर पर सीएम योगी ढिलाई बरतने के बिल्कुल मूड में नहीं हैं. उनके आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में पीडियाट्रिक ICU (PICU), यानी खासकर बच्चों के लिए आईसीयू बनाए जाएंगे. अब माना जा रहा है कि जल्द ही छोटे जिलों में 25 बेड और बड़े जिलों और मण्डल मुख्यालयों में 100 बेड के पीकू तैयार किए जाएंगे.
CM ने आदेश दिया है कि जिला अस्पतालों में 10 से 15 बेड वाले आईसीयू और मेडिकल कॉलेजों में 25 से 30 बेड की क्षमता वाले होंगे पीडियाट्रिक आईसीयू तैयार होंगे.
ज्यादातर लोग नहीं जानते कैलकुलेटर में m+, m-, mr और mc का मतलब, क्या आपको पता है?
पीडियाट्रीशन की ट्रेनिंग पर फोकस
सीएम ने ये भी आदेश दिया है कि पीडियाट्रीशियन की ट्रेनिंग का काम जोरदार तरीके से चलाया जाए. मुख्यमंत्री ने सभी कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस को तेज करने के भी निर्देश जारी किए हैं. सीएम का सख्त आदेश है कि सभी कोविड अस्पतालों में रेमडेसिविर और बाकी जरूरी दवाइयों की सप्लाई चेन लगातार बनी रहे.
99% लोग गलत तरीके से धोते हैं जींस, आप भी इन्हीं में शामिल हैं तो यहां जान ले सही तरीका
हर जिले में प्रभावी हो ICCC
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि हर जिले में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर (ICCC) को सही तरीके से चलाया जाना चाहिए. इसके लिए एक जिम्मेदार अधिकारी प्रभारी चुना जाए और आईसीसीसी लेवल पर होने वाले हर काम की जिम्मेदारी अलग-अलग टीमो को दी जाए, ताकि काम में तेजी आए और हर कार्य जिम्मेदारी से हो.
WATCH LIVE TV