लखनऊ: कोरोना महामारी की सेकंड वेव खतरनाक होती जा रही है. इस बार लगातार चौथे दिन 2 हजार से ज्यादा नए केस आने से स्थिति चिंताजनक हो चुकी है. प्रदेश में हजार से ज्यादा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में अकेले उत्तर प्रदेश में ही कोरोना के 58801 एक्टिव केस हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू, सीएम योगी की हिदायत के बाद पुलिस-प्रशासन मुस्तैद


48 लोगों की गई जान
बीते दिन राज्य में अब तक के सर्वाधिक कोरोना संक्रमित पाए गए. एक दिन के नए केस का आंकड़ा 12787 पहुंच गया है. वहीं, 24 घंटों में मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है. बीते दिन 48 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी है. जबकि डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 2207 रही.


ये भी देखें: छोड़िए ब्रांड का चक्कर, घर में रखे इस देसी तेल का करें इस्तेमाल; होंगे 7 जबरदस्त फायदे


लखनऊ में सर्वाधिक केस
लखनऊ में अभी तक के सबसे ज्यादा केस आए हैं. बीते 24 घंटो में राजधानी में 4059 केस पाए गए हैं. वहीं, 23 लोगों ने दम तोड़ दिया है. यहां एक्टिव केस का आंकड़ा 16990 हो गया है. इसके बाद प्रयागराज दूसरे स्थान पर है, जहां 1460 नए केस पाए जाने के साथ 2 लोगों की मौत हुई है. प्रयागराज में एक्टिव केस 6902 हैं. वहीं, वाराणसी में 983 और कानपुर में 706 नए केस पाए गए हैं. कोरोना की वजह से कानपुर में 6 लोगों की मौत भी हो गई है. 


ये भी देखें: पैसे वसूलने के लिए फर्जी TTE बना शख्स, GRP ने दबोचा, JNU से है खास कनेक्शन


हुई सबसे ज्यादा कोविड टेस्टिंग
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में 2 लाख 12 हजार कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके 2 दिन पहले सबसे ज्यादा टेस्टिंग 2 लाख 4 हजार की गई थी.


WATCH LIVE TV