UP Covid Update: उत्तर प्रदेश समेत देश भर में एक बार फिर कोरोना का संकट मंडराने लगा है. यूपी के कुछ जिलों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में 988 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 772 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. जबकि 3 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 4691 पहुंच गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश भर में आए कुल इतने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी. इस दौरान संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है. 


रिकवरी रेट 98.66 फीसदी 
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी. इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत हैय. मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. 


गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. भारत में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे. 


यह भी पढ़ें- Atique Ashraf Murder: अतीक की हथियाई जमीनें हकदारों को होंगी वापस, योगी सरकार ने बना रही यह प्लान 


यह भी पढ़ें- Unnao: सिरफिरे युवक ने BJP विधायक को गोली मारने की दी धमकी, ऑडियो वायरल


यह भी देखें- Watch: ईद की नमाज अदा कर लौट रहे लोगों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल