UP NHM Vacancy: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में 17291 पदों पर भर्ती, जानें नर्स-ANM समेत सभी पदों के लिए आवेदन की पूरी डिटेल
UP NHM Recruitment 2022: इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास 12 दिसंबर 2022 तक का समय है. देखें भर्ती से संबंधित पूरी डिटेल
UP NHM Vacancy on 17,291 Post: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत बंपर भर्तियां निकली हैं. जिसके तहत 17,291 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए एनएचएम द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट व अन्य टेक्नीशियन के पदों पर मानदेय पर भर्तियां होंगी. नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 27 नवंबर से आवेदन शुरू
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 दिसंबर 11.55 PM (midnight) तक
यहां पढ़ें नोटिफिकेशन - क्लिक करें
इन 12 योजनाओं के लिए हो रही है भर्ती
योगी सरकार प्रदेश में चल रही योजनाओं को बेहतर तरीके से चलाने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसमें राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जिला स्वास्थ्य सोसायटी, मातृ स्वास्थ्य, सामुदायिक प्रक्रिया, आरबीएसके, बाल स्वास्थ्य, पीएम अभीम, 15वें वित्त आयोग, राष्ट्रीय कार्यक्रम, गैर संचारी डीसी, ब्लड बैंक और प्रशिक्षण योजनाएं शामिल हैं.
परीक्षा के आधार पर होगा चयन
नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के लिए 100 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह टेस्ट 2 घंटे का होगा. प्रश्न 100 बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे. कुल 100 अंकों के दो खंड शामिल होंगे. पहला खंड 80 अंक का होगा. दूसरा खंड 20 अंक का होगा. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. कैंडिडेट्स को कंप्यूटर टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा.
योग्यता और मानदेय
इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदकों को किसी तरह का शुल्क जमा नहीं करना होगा. आवेदन निशुल्क है. प्रत्येक योजना के लिए अलग मानदेय निर्धारित किया गया है. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 12500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये प्रति माह तक का मानदेय दिया जाएगा.
UP Nagar Nikay chunav 2022: क्या है निकाय चुनाव के मायने, क्या है नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में अंतर?