UP PCS Result 2023: रामनगरी अयोध्या की रहने वाली निधि शुक्ला ने उत्तर प्रदेश पीसीएस में आठवीं रैंक प्राप्त कर परिवार के साथ-साथ अयोध्या जनपद का नाम की रोशन किया है. निधि शुक्ला का यह दूसरा प्रयास था. उन्होंने पीसीएस में प्रदेश में आठवीं रैंक और छात्रा वर्ग में दूसरी रैंक प्राप्त की है. निधि ने बताया कि उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं. उनका सपना था कि उनकी बेटी अधिकारी बने. आज उन्होंने अपने पिता का सपना पूरा कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ से की प्रारंभिक शिक्षा 
निधि शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ की कोरिया जनपद में हुई है. जहां से उन्होंने हाई स्कूल कंप्लीट किया. तब उनके पिता संतोष शुक्ला कोरिया जनपद में आदिवासी जनजाति विभाग में तैनात थे. उनके निधन के बाद उनका परिवार अपने मूल निवास अयोध्या आ गया. निधि ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहर के अनिल सरस्वती से पूरी की. स्नातक दरबारी लाल विमला देवी अधियारी मिल्कीपुर से किया. इसके बाद परास्नातक कुंवर चंद्रावती डिग्री कॉलेज कोटसराय से किया.  2021 में निधि का पहला प्रयास था. जबकि 2023 की दूसरी बार पीसीएस की परीक्षा दी और सफलता हासिल की. निधि शुक्ला अब एसडीएम के पद पर नियुक्त हो गई हैं. उनकी मां मनोरमा ने बताया कि बेटी के एसडीएम बनने पर वह बहुत खुश हैं. 


ये हैं टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची 
पीसीएस की परीक्षा में टॉपर की लिस्‍ट में इस बार 10 में से केवल 2 लड़कियों का नाम है. जबकि वहीं पीसीएस में चयनित 251 अभ्‍यर्थियों की सूची में 84 महिलाएं शामिल हैं. परीक्षा में सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्‍ता में टॉप किया है. प्रयागराज के प्रेमशंकर पांडेय को दूसरा और हरदोई के स्‍वास्तिक श्रीवास्‍तव को तीसरा स्‍थान मिला है. चौथे स्‍थान पर शिव प्रताप हैं और पांचवें नंबर पर बहराइच के मनोज कुमार भारती का चयन हुआ है. टॉपर्स लिस्‍ट में छठवें स्‍थान पर चित्रकूट के पवन पटेल हैं. शुभी गुप्‍ता सातवें नंबर पर हैं. इसी तरह आठवें स्‍थान पर अयोध्‍या की निधि का नाम है. नौंवे स्‍थान पर हेमंत का चयन हुआ है, जो बिहार के बक्‍सर के रहने वाले हैं. दसवें स्‍थान पर महादेव उपध्‍याय हैं, जो यूपी के कासगंज से हैं. 


SDM बना यूपी पुलिस का सिपाही, UP PCS में मिला 20वां स्थान, किसान मां-बाप का सपना हुआ पूरा

UP PCS 2023 Topper: किराना दुकानदार का बेटा बना SDM, दिल छूने वाली है पीसीएस टॉपर की कामयाबी की कहानी