UP Police Constable Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद के लिए होने वाली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा से जुड़ा अपडेट सामने आया है. 17-18 फरवरी को 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.  भर्ती बोर्ड ने कहा है कि लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सही समय पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


50 लाख से ज्यादा युवाओं ने किया आवेदन
जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए 50 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. भर्ती के लिए 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा में पास होने वालों की मेरिट लिस्ट बनेगी. मेरिट लिस्ट में समान अंक आने पर ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी, जिनके पास एनसीसी B सर्टिफिकेट या डोएक O लेवल सर्टिफिकेट होगा या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव होगा. ऐसी स्थिति न होने पर अधिक आयु वाले को वरीयता दी जाएगी. 


किस वर्ग के लिए कितने पद खाली?
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक, 60244 पदों पर भर्ती के लिए 24102 पद अनारक्षित हैं. EWS के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. 


UP Police Bharti: यूपी सिपाही भर्ती में अधिक उम्र वालों को मिलेगा फायदा, जानें कैसे तैयार होगी मेरिट