UP Rain Update: यूपी में बारिश का सिलसिला कुछ दिन औऱ चलने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वांचल और लगभग 20 तराई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है. हालांकि, स्थिति चिंताजनक भी हो सकती है, क्योंकि इनमें से कई जिलों में पहले ही बाढ़ से लोग परेशान हैं. माना जा रहा है कि अगर बारिश लगातार रही, तो हालात और खराब हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयाप्रदा पर टिप्पणी मामले में आजम-अब्दुल्ला की बढ़ेंगी मुश्किलें, डिस्चार्ज याचिका खारिज, तय होंगे आरोप


इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, आजमगढ़, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, संत कबीर नगर और महाराजगंज में बारिश की आशंका जताई जा रही है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. फिलहाल, तेज बारिश की संभावना बनती नहीं दिख रही. 


अगले 4 दिन तक बारिश की संभावना
अगले 4-5 दिन में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल में हल्की बरसात जारी रह सकती है. इसका ज्यादातर असर तराई इलाकों में दिखेगा. पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना कम दिखाई दे रही है. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि पूरे पूर्वी यूपी बादल छाए रहने की संभावना है और मौसम राहत देने वाला बना रहेगा.


15 अगस्त को हो सकती है भारी बारिश
बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उफन रहा है. ऐसे में अगले 24-36 घंटों में इसका असर दिख सकता है. वहीं, अभी तक 15 अगस्त तक पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में बाढ़ के हालात खराब हो सकते हैं. इसके अलावा, यूपी के ज्यादातर शहरों में मिनिमम टेंपरेचर 24 से 18 डिग्री तक रह सकता है. वहीं मैक्सिमम टेंपरेचर 35 तक रहने के आसार हैं.


WATCH LIVE TV