लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को देखते हुए योगी सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था. जिसके तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. इसी बीच योगी सरकार ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक अब यूपी के माध्यमिक स्कूलों में 6 दिन पढ़ाई होगी. अभी तक हफ्ते में केवल 5 दिन स्कूल खुल रहे हैं. शनिवार को छुट्टी होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों लिया गया फैसला 
माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक 9 से 12वीं तक के स्कूल अब सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे. दरअसल, माध्यमिक शिक्षा जब खोले गए थे, उस दौरान शनिवार को कोरोना कर्फ्यू लागू था. ऐसे में स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक खोले गए थे. लेकिन अब जब शनिवार का कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है, तो स्कूल भी पूरे 6 दिन खोले जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Tokyo Paralympics 2020: DM सुहास एल. वाई. पहुंचे सेमीफाइनल में, जर्मनी के बाद इंडोनेशिया के खिलाड़ी को दी मात


16 अगस्त से खुल चुके हैं 9 से 12वीं तक के स्कूल
बता दें कि प्रदेश में 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है. इसके अलावा 23 अगस्त से कक्षा 6 से आठ तक के स्कूल भी खोल दिए गए हैं. वहीं, एक सितंबर से प्राइमरी स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू हो चुकी है. 


शिक्षकों और परिजनों का 100% टीकाकरण अनिवार्य
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है. स्कूल खुलने के साथ ही शिक्षकों और परिजनों को कोरोना वैक्सीन लगवानी होगी. बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: फटाफट जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, घर बैठे ऐसे करें चेक


आदेश के मुताबिक, शिक्षकों के साथ कर्मचारियों और उनके परिवार का भी टीकाकरण कराना अनिवार्य होगा. अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक स्कूलों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कराना होगा. शिक्षकों और कर्मचारियों को भी 100% टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है.


ये भी देखें- Viral Video: बारात निकलने के पहले सिर पर Trumpet रखकर शख्स ने लगाए ठुमके, देखकर आ जाएगा मजा!