Dr. Dharam Singh Saini Will Join BJP: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP By-Poll 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत सभी राजनैतिक दलों ने उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है. इसी बीच समाजवादी पार्टी (SP) को तगड़ा झटका लगने वाला है. सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी (Dr. Dharam Singh Saini) सपा का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खतौली सभा (Khatauli Upchunav 2022) में इस बात की घोषणा होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी से दिया था इस्तीफा
विधानसभा चुनाव के पहले नकुड़ विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक रहे धर्म सिंह सैनी ने सपा का दामन थाम लिया था. उन्होंने बीजेपी पर दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार युवाओं और छोटे व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था. लेकिन अब उनकी घर वापसी हो रही है. दरअसल, चर्चा है कि सहारनपुर से चुनाव हारने के बाद से धर्म सिंह सैनी को सपा में साइड लाइन कर दिया गया था. ऐसे में उन्होंने दोबारा बीजेपी को साथ आने का फैसला किया है. सैनी के दोबारा बीजेपी में शामिल होने से सपा का उपचुनाव में खेल बिगड़ सकता है. 


चार बार एक ही सीट से रहे विधायक 
डॉ. धर्म सिंह सैनी एक ही सीट से लगातार चार बार विधायक रहे हैं. उन्होंने पहली बार 2002 में बसपा के टिकट पर सरसावा (अब नकुड़) विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा और विधायक बने. इसके बाद 2007, 2012 के चुनाव में (अब नकुड़) भी बसपा से विधायक चुने गए. लेकिन 2016 में उन्होंने बसपा छोड़ दी और 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े और चौथी बार चुनाव जीता. इसके बाद 2022 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए. नकुड़ से चुनाव लड़े, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी मुकेश चौधरी से महज 315 वोटों से हार गए थे. 


UP Nagar Nikay chunav 2022: क्या है निकाय चुनाव के मायने, क्या है नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में अंतर?