UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन के बाद से ही बारिश का सिलसिला चल रहा है. प्रदेश के 75 जिलों में फिलहाल बारिश भारी मात्रा में हुई है. मौसम विभाग (Mausam vibahg) IMD Lucknow की माने तो अगले 2-3 दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है. हालांकि 6 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में झमाढम बारिश हुई थी. फिलहाल पश्चिमी यूपी में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश की संभावना
पश्चिमी यूपी के जिन जिलों में बारिश हो सकती है वे हैं- 
आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर
फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन
झांसी, कानपुर, कानपुर देहात
ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़
रायबरेली और उन्नाव जिले.


यहां हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. बीते 24 घंटे में जिन जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है वो जगहें हैं- 
गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर
गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन
ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर
हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी
बुलन्दशहर, आगरा, एटा
मथुरा, आगरा, सोनभद्र
कानपुर देहात, जालौन
बागपत, कासगंज, हमीरपुर
इटावा, हापुड, जालौन
हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर


भीषण गर्मी से राहत
उत्तर प्रदेश में भी फिलहाल तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके बाद यहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान प्रदेश के बांदा जिले में दर्ज हुई जोकि 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जोकि 23°C दर्ज किया. 


आंधी-तूफान और बिजली
आने वाले 2-3 दिन में यूपी में कई जगहों पर 40-50 KMP की तीव्रता से हवा चलेगी और संभावना आंधी-तूफान और बिजली के गिरने की भी है. चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि आगामी दिनों में यूपी में बिजली कड़कने के साथ ही गिरने जैसी घटनाएं भी बढ़ सकती हैं. ऐसे में तेज बारिश या फिर बिजली कड़कने के समय घर में ही रहें या फिर बाहर सतर्कता बरतते हुए निकलें.


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 7 July 2023: दुर्लभ संयोग में कन्या, कुंभ और मीन को होगा लाभ, अन्य राशियों का दिन रहेगा ऐसा


WATCH: भारी बारिश से जन-जीवन बेहाल, कई हाइवे और ग्रामीण सड़कें बंद