UP Weather Today: यूपी में जारी रहेगा सर्दी का सितम, आने वाले दिनों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड़, जाने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यूपी में अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
UP Weather Update: पूरे उत्तर भारत इन दिनों कोहरे और ठंड की मार झेल रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार तापमान (UP-Uttarakhand Weather Forecast) में गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. यूपी के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से धूप ना होने के चलते न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गई है. लोग ठंड से बेहाल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा. यूपी के कई जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी है. बढ़ती ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
जारी रहेगा ठंड का सितम
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाको में लोग गलन, शीतलहर और कोहरे की मार झेल रहे हैं. मौसम विभाग लगातार लोगों को ठंड से बचने के लिए चेतावनी जारी कर रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तापमान में गिरावट होता रहेगा. मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हरदोई, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, सीतापुर, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में कोल्ड डे के हालात बने रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 7 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से 21 डिग्री के बीच रह सकता है.
कोहरे को लेकर अलर्ट
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. बीते दिन भी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और आसपास के इलाकों में हल्का से घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
UP JOBS:52 हजार महिलाओं को आंगनबाड़ी में मिलेगा रोजगार,जानें आवेदन के नियम और शर्तें
ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित
यूपी में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. जिसमें राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कौशांबी, श्रावस्ती और मैनपुरी समेत कई जिले हैं. लखनऊ में शीत लहर के चलते कक्षा 12 तक के सभी सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल 4 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद करने के निर्देश हैं. वाराणसी में 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके पहले 8वीं तक के विद्यालय 04 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे. मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों में वाराणसी में भीषण शीत लहर चलेगी. प्रयागराज में कक्षा एक से आठ के सभी स्कूलों में 3 जनवरी से 5 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
कौशांबी में जिलाधिकारी ने फिलहाल 7 जनवरी तक आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. श्रावस्ती में कक्षा 1 से 8 तक के सभी मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. डीएम ने आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
WATCH: 3 January History: आज ही के दिन देश की पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का जन्म हुआ, जानें आज का इतिहास