लखनऊ: प्रदेश में कोरोना पर लगाम के लिए यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन का दायरा बढे़गा. अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिवार्य सेवाएं रहेंगी जारी 
प्रदेश में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में हमें और सतर्कता बरतनी होगी. सभी जिलों में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी प्रभावी है. संक्रमण प्रसार को कम करने में कोरोना कर्फ्यू बहुत उपयोगी हो रही है. ऐसे में अब शुक्रवार रात्रि 08 बजे से मंगलवार प्रातः 07 बजे तक साप्ताहिक बन्दी होगी. इस अवधि में केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही यथावत जारी रहेंगी. औद्योगिक गतिविधियां और वैक्सीनेशन कार्य साप्ताहिक बंदी में भी जारी रहेंगी. इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.


अगर बदल रहा है जीभ का रंग, दिख रहे हैं ये लक्षण तो जरूर करा लें कोरोना जांच


प्रत्येक पुलिस लाइन में हो कोविड सहायता केंद्र और आइसोलेशन वार्ड
पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष प्रयास की जरूरत है. गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग के परस्पर समन्वय से पुलिस लाइन में आवश्यक प्रबंध किए जाएं. प्रत्येक पुलिस लाइन में कोविड सहायता केंद्रो तथा आइसोलेशन वार्ड की सुविधा होनी चाहिए.


UP को केंद्र से मिलेंग 8 नए टैंकर
ऑक्सीजन टैंकरों की उपलब्धता बढ़ाये जाने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं. विदेश से भी टैंकरों की आपूर्ति है. उद्योग जगत से भी सहयोग मिल रहा है. ऐसे में आपूर्ति के लिए टैंकरों की संख्या भी बढ़ी है. 64 टैंकर इसी कार्य में लगाये गए हैं. इसके अलावा, 20 टैंकर विभिन्न जिलों में सीधे अस्पतालों को आपूर्ति कर रहे हैं. भारत सरकार से भी आठ नए टैंकर मिल रहे हैं. सभी ऑक्सीजन टैंकर जीपीएस से लैस रहें. उनकी लाइव मॉनिटरिंग की जाए. ऑक्सीजन ऑडिट का काम तेजी से किया जाए.


Most Funny video: 'शख्स को दहेज में मिल रही थी ट्रेन, लेकिन घर में जगह नहीं होने से कर दिया मना', खुद ही सुन लें!


UP के सभी जिलों में उपलब्ध हो रही है रेमेडेसीवीर 
 रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की प्रदेश में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. सभी जिलों हर दिन रेमेडेसीवीर उपलब्ध कराई जा रही है. सरकारी अस्पतालों में यह दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, निजी अस्पतालों को जरूरत पर इसकी आपूर्ति कराई जा रही है. जिला प्रशासन इस दवा की मांग,आपूर्ति और खपत का पूरा विवरण जरूर रखें.


Bull fighting Video: दमकल यहां आग पर काबू पाने के लिए नहीं, 2 सांडों के बीच जारी घमासान को रोकने पहुंची


DRDO कोविड अस्पताल तैयार 
डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में सभी सुविधाओं से युक्त कोविड असप्ताल तैयार कराया गया है. जल्द ही यह क्रियाशील हो जाएगा. स्वास्थ्य विभाग संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर इस कोविड अस्पताल के संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित कराए.


हर दिन बेहतर हो रही ऑक्सीजन की आपूर्ति 
ऑक्सीजन की आपूर्ति हर दिन बेहतर होती जा रही है. उत्तर प्रदेश में उपलब्ध सभी संसाधनों को आपूर्ति चेन से जोड़ने के साथ-साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस, वायु मार्ग जैसे विशेष साधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. रुड़की, देहरादून, जमशेदपुर, बोकारो आदि क्षेत्रों से ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति हो रही है. कल की तरह आज भी 650 मीट्रिक टन से अधिक की आपूर्ति होनी है. सभी जिलों के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों की जरूरत पर नजर रखी जाए. उन्हें आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए.


सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए जा रहे हैं संसाधन 
उत्तर प्रदेश कोविड के खिलाफ लड़ाई में पूरी प्रतिबद्धता के साथ लड़ रहा है. कोविड की पहली लहर के अनुभवों से सीखते हुए स्वास्थ्य संसाधनों को प्राथमिकता के साथ बेहतर किया गया है. यह काम लगातार जारी है. हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा. आज 116000 से अधिक एल-1 के बेड्स हैं तो एल-टू व एल-3 के 65000 से अधिक बेड हैं. सभी जिलों में दो-दो सीएचसी को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों में संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं, इसके साथ-साथ निजी अस्पतालों/मेडिकल कॉलेज को भी इसमें जोड़ा जाए.  सभी विकल्पों की परख करते हुए कोविड बेड को वर्तमान क्षमता से दोगुनी करने की कार्यवाही हो. सभी बेड पर ऑक्सीजन आदि जरूरी चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता होनी चाहिए.


कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
कोविड संक्रमण की तेज दर में मरीजों की तादाद बढ़ी है. इस बार की लहर में ऑक्सीजन की मांग सामान्य से कई गुना अधिक बढ़ी है. इस संबंध में व्यवस्था कराई जा रही है. किंतु कुछ लोग अनावश्यक भय के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर की जमाखोरी करने में लग गए हैं. रेमेडेसीवीर जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. आपदा की इस स्थिति में मुनाफाखोरी की घटनाएं शर्मनाक हैं. इस पर कार्रवाई की जाए.


प्रचार-प्रसार के लिए जिलों में विशेष टीम होगी गठित
 टेलीकन्सल्टेशन को और प्रभावी बनाने की जरूरत है. होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों को हर दिन स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जाए. नॉन कोविड मरीजों को भी टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा मिले. चिकित्सकों से संपर्क नम्बर, समय और विशेषज्ञता के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके लिए जिले स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलों में विशेष टीम गठित की जानी चाहिए.


इस मामले में UP है देश में नंबर वन
कोविड से बचाव के लिए जरूरी टेस्टिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश ने अब तक चार करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट कर लिए हैं. यह देश में किसी राज्य द्वारा किया जाने वाला सर्वाधिक टेस्ट है. टेस्टिंग कैपिसिटी को दोगुनी करने का काम तेजी से किया जाए.


 


WATCH LIVE TV