UPPSC PCS Pre exam 2024 cancelled: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यूपी पुलिस और आरओ-एआरओ के बाद एक और बड़ा फैसला आया है. प्रयागराज स्थित यूपी लोकसेवा आयोग ने ये बड़ा फैसला लिया है. यह परीक्षा 17 मार्च को आयोजित होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले पेपर लीक को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 को रद्द कर दिया गया था. जबकि आरओ-एआरओ एग्जाम को भी बाद में शिकायतें और अनियमितताओं के बाद रद्द किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश में यह तीसरी बड़ी परीक्षा है, जिसे रद्द किया गया है या स्थगित किया गया है. हालांकि लोक सेवा आयोग ने इसका कोई कारण नहीं बताया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2024 17-18 फरवरी को आयोजित किया गया था. इसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. लेकिन पेपर लीक और तमाम अनियमितताओं की शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसका संज्ञान लिया था. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक को लेकर एसटीएफ को जांच सौंपी थी. जांच के प्रारंभिक नतीजों के बाद इसे रद्द कर दिया था. लेकिन लखनऊ और प्रयागराज में आरओ और एआरओ एग्जाम को रद्द करने का प्रदर्शन चलता रहा. बाद में सरकार ने उसे भी रद्द कर दिया और नए सिरे से परीक्षा कराने का फैसला किया था. 


खबरों के मुताबिक, यह चुनाव जुलाई में आयोजित कराया जा सकता है. यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती का एग्जाम भी सरकार ने छह महीने के भीतर कराने का आश्वासन दिया है. इससे पहले पिछले दो सालों में लोकसेवा आयोग ने यूपी पीसीएस के एग्जाम कैलेंडर ईयर में ही पूरा करने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन इस बार प्रीलिम्स एग्जाम लटकने से इसमें देरी हो सकती है. 


लोक सेवा आयोग कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि 17 मार्च 2014 की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है.


UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस लिख‍ित परीक्षा रद्द, सीएम योगी का बड़ा फैसला, जानें अब कब होगा दोबारा एग्‍जाम