लखनऊ में आज 8 ब्लॉकों में पड़ रहे वोट, 7 में BJP और SP की सीधी टक्कर
बताया जा रहा है कि अंकुर भाजपा से टिकट मांग रहे थे और टिकट ना मिलने पर वह बागी हो गए. लेकिन संगठन ने उनको मना लिया और उन्होंने अपना नाम वापस लिया.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: आज ब्लॉक प्रमुख का चुनाव है और लखनऊ के 8 ब्लॉकों पर वोटिंग हो रही है. इन 8 ब्लॉकों में से 7 पर भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर है. सिर्फ चिनहट ब्लॉक से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. बाकी 7 ब्लॉकों पर भाजपा और सपा के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे. 9 जुलाई को पर्चा वापसी के दिन मोहनलालगंज ब्लॉक से निर्दलीय अंकुर द्विवेदी ने अपना नाम वापस ले लिया. बताया जा रहा है कि अंकुर भाजपा से टिकट मांग रहे थे और टिकट ना मिलने पर वह बागी हो गए. लेकिन संगठन ने उनको मना लिया और उन्होंने अपना नाम वापस लिया.
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
सरोजनीनगर : सुनील कुमार और दिलीप रावत
गोसाईगंज : विनय कुमार और अनुज सिंह
चिनहट : उषा यादव, शशि यादव, संतोष यादव और मंजू सिंह
बीकेटी : रेनू यादव और उषा सिंह
मलिहाबाद : विद्यावती और निर्मल वर्मा
काकोरी : नीतू यादव और कमलेश यादव
मोहनलालगंज : ओम प्रकाश शुक्ला और नवनीत सिंह
माल : उमा रावत और राम देवी
ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पर बीडीसी के अपहरण का मामला दर्ज, आरोपी कैंडिडेट की तलाश में जुटी पुलिस
कहां कितने वोटर
चिनहट - 21
बक्शी का तालाब - 104
माल - 86
मलिहाबाद - 90
काकोरी - 56
सरोजनीनगर - 69
मोहनलालगंज - 108
गोसाईगंज - 94
कुल वोटर - 628
WATCH LIVE TV