UP madhyamik Sanskrit shiksha parishad result: यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी आज. परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वी) परीक्षा में बहराइच की छात्रा मानसी चौरसिया टॉपर रहीं है. जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) में सुल्तानपुर की छात्रा पूनम तिवारी टॉपर रही हैं. इस बार 16,360 संस्थागत एवं 456 व्यक्तिगत समेत कुल 16816 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें से 14,396 संस्थागत तथा 305 व्यक्तिगत मिलाकर 14701 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2024 में उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ ने 15.02.2024 से 01.03.2024 के मध्य परीक्षाएं सम्पन्न करायी गयी, जबकि विगत वर्ष 23 फरवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक सम्पन्न करायी गयी थी. विगत वर्ष की तुलना में कम समय में परीक्षाएं सम्पन्न हुई. गत वर्षों की तुलना में कम समय के अंतर्गत दिनांक 05.03.2024 से 14.03.2024 तक 10 दिन में मूल्यांकन पूर्ण कराया गया, जिसका परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया है.


संस्कृत बोर्ड वर्ष 2024 की परीक्षाएं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 229 परीक्षा केन्द्रों पर सी०सी०टी०वी० कैमरे एवं वाइस रिकार्डर की निगरानी में परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी गयी थी. वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु प्रथम बार उच्च स्तरीय सुरक्षा मानको के अनुसार प्रश्नपत्रों की डबल लेयर में टेम्पर प्रूफ एविडेन्ट लिफाफों में पैकिंग करायी गयी. टेम्पर प्रूफ एविडेन्ट लिफाफों में पैकिंग के कारण प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित हो सकी. परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रथम बार प्रधानाचार्य से पृथक सुरक्षित कक्ष में स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गयी थी.


प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से प्रश्न पत्रों के लिफाफों को खोले जाने हेतु 03 सदस्यीय समिति के गठन की व्यवस्था की गयी, जिनकी निगरानी में प्रश्नपत्रों को खोलने एवं पुनः स्ट्रांग रूम को सील करने की व्यवस्था की गयी थी. परीक्षाओं के सुचारू एवं शांतिपूर्ण तथा नकलविहीन संचालन हेतु जनपद एवं मण्डल स्तर पर सचल दल का गठन किया गया था. सुरक्षा के उद्देश्य से उत्तर पुस्तिकाओं के मुख्य पृष्ठ एवं अन्तिम पृष्ठ पर संस्कृत परिषद का लोगो मुद्रित करया गया एवं परफोरेशन सील के माध्यम से सुरक्षामानक अंकित करते हुए पहली बार क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाएं प्रयोग में लायी गयी.


उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु 11 मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किये गये थे. प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डलों को सील करने हेतु प्रथम बार परिषद द्वारा पेपर सील का प्रयोग कराया गया. प्रथम बार सभी परीक्षा केन्द्रों को फोटो युक्त उपस्थिति पत्रक परिषद द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिससे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र से फोटो का मिलान कराया जा सका. संस्कृत बोर्ड द्वारा वर्ष 2024 की परीक्षा में प्रथम बार परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से उत्तर पुस्तिका के बण्डल में विषयवार एवार्ड ब्लैक उपलब्ध कराये गये, जिससे मूल्यांकन केन्द्रो को मूल्यांकन कार्य में सुगमता हुई तथा मूल्यांकन कार्य समय से सम्पन्न हो सका.


यह भी पढ़े- UP Board Toppers List 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट में छा गए छोटे जिलों के बच्चे,  सीतापुर-जालौन से लेकर सिद्धार्थनगर तक निकले टॉपर्स