नोएडा: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider)का मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस मामले में एक और कार्रवाई करते हुए पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक सचिन मीणा के रिलेटिव बताए जा रहे हैं. जिन पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप है. इन दोनों के पास से  पुलिस ने फिलहाल, 15 फर्जी आधार कार्ड जब्त किए है और तीन लैपटॉप भी बरामद किए जिनमें से डेटा खंगाला जा रहा है. दोनों के पास से आधार कार्ड बनाने वाली मशीन भी बरामद कर ली गई हैय 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दस्तावेज ही बदल डाला
जांच में जुटी पुलिस ने बुलंदशहर से पवन कुमार व पुष्पेंद्र कुमार को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से 15 फर्जी आधार कार्ड के साथ ही तीन लैपटॉप भी बरामद किए गए. पुलिस लैपटॉप को खंगालने में जुटी है. जानकारी है कि अरेस्ट किए गए आरोपी जन सेवा केंद्र की शॉप चला रहे थे जहां पर कई सरकारी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाने का काम किया जाता है और सरकारी फॉर्म भी भरे जाते हैं. सचिन और सीमा दस्तावेजों में बदलाव के लिए इन्हीं के पास पहुंचे थे. थोड़े से रुपयों के लिए इन्होंने दस्तावेज ही बदल डाला. 


राजपूत समाज में गुस्सा
सीमा हैदर को ठकुराइन कहके बुलाने वाला कथित वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राजपूत उत्थान सभा ने इस संबंध में आपत्ति जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है. राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं ठाकुर धीरज सिंह जिनका कहना है कि सीमा हैदर के एक वायरल वीडियो में वह खुद को सीमा ठाकुर या ठकुराइन पुकारे जाने की इच्छा कर रही है जिस पर राजपूत समाज में रोष है. सीमा हैदर को ठकुराइन कहलाने का कोई अधिकार नहीं, इससे समाज में गलत संदेश जाएगा.


और पढ़ें- PM Kisan Yojana 2023: यूपी के 1.86 करोड़ किसानों को मिलेंगे 4167 करोड़ रुपये, सीधा खाते में डाली जाएगी 14वीं किस्त     


और पढ़ें- UP News: यूपी के छात्र कौशल विकास की ट्रेनिंग के लिए हो जाएं तैयार, 1772 परिषदीय स्कूलों में लैब के लिए 34.73 करोड़ रुपये हुए मंजूर  


स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू मंदिरों पर उठाए सवाल, कहा "हिंदू मंदिरों का होना चाहिए सर्वे"