Uttar Pradesh November Public Holidays 2024 List: पूरे देश में दीपावली का भव्य पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा दीपावली के मौके पर अयोध्या में विशेष आयोजन किया जाता है और इस बार भी दीपावली का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा. दीपावली के अगले दिन से ही नवंबर शुरू हो रहा है. हालांकि, नवंबर महीने में भी अच्छी खासी छुट्टियां पड़ रही है. उत्तर प्रदेश के सरकारी कैलेंडर में नवंबर में इस बार छुट्टियां ही छुट्टियां हैं. दिवाली समेत कई और त्योहारों पर स्कूल-ऑफिस बंद रहने वाले हैं. यूपी के सरकारी कैलेंडर में नवंबर माह में तीन राजपत्रित अवकाश के साथ ही तीन निर्बन्धित छुट्टियां भी दर्ज हैं. आइए इन अवकाश पर एक नजर डालें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर महीने में कब-कब छुट्टी?
उत्तर प्रदेश के कैलेंडर पर एक नजर डालें तो नवंबर 2024 में तीन राजपत्रित अवकाश दिए गए हैं जिसमें से दो नवंबर को गोवर्धन के मौके पर पहली छुट्टी है. दूसरी छुट्टी भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती लिए तीन नवंबर को तय की गई है. वैसे ध्यान देने वाली बात है कि ये त्योहार रविवार के दिन पड़ रहे हैं. इसके अलावा एक अन्य राजपत्रित अवकाश इसी नवंबर महीने के 15 तारीख, दिन शुक्रवार को है. इस दिन गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा है.


राजपत्रित अवकाश
2 नवंबर 2024 शनिवार को- गोवर्धन पूजा
3 नवंबर 2024 रविवार को- भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती
15 नवंबर 2024 शुक्रवार को- गुरुनानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा


नवंबर महीने की निर्बन्धित अवकाश की बात करें तो इन छुट्टियों की संख्या कुल तीन हैं. यूपी सरकार के अनुसार प्रदेश के कर्मचारी साल में दो निर्बन्धित अवकाश यानी रिस्ट्रिक्टेड लीव का इस्तेमाल कर सकते हैं. नवंबर महीने में छुट्टियां कुछ इस तरह से है- 
सात नवंबर- छठ पूजा
16 नवंबर- वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस 
24 नवंबर- गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस


और पढ़ें- Uttarakhand Tourism: ऋषिकेश-हरिद्वार में मनाएं दिवाली, मुनि की रेती से तपोवन तक रोशनी से नहाएगी देवभूमि, गंगा किनारे भव्य नजारा


और पढ़ें- November Vrat Tyohar list: दीपावली, छठ पूजा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक, कार्तिक मास में पड़ रहे हैं ये बड़े व्रत त्योहार, देखें लिस्ट