Vastu Tips : वैवाहिक जीवन में नहीं बचा प्यार, बेडरूम के लिए अपनाएं ये 5 अचूक वास्तु टिप्स, बदल जाएगी मेरिड लाइफ
Vastu Tips For Couple : यदि घर के बेडरूम में वास्तु के अनुसार सेटअप नहीं है तो जरूर आपको ध्यान देना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि वास्तु सही न होने से आपका वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ने लगे. आइए इस बारे में और विस्तार से जानते हैं.
Vastu Tips For Married Life : पति और पत्नी के बीच के रिश्ते का आधार होता है दोनों के बीच का प्यार लेकिन कुछ गलतियों के कारण लोग अपना वैवाहिक जीवन खराब कर लेते हैं. कुछ गलतियां वास्तु संबंधी भी होती है जिन पर न ध्यान दिया जाएं तो कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आइए कुछ वास्तु टिप्स जानते हैं ताकि मैरिड लाइफ को सही कर सकें.
बेडरूम और आईना
वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में आईना का होना अशुभ होता है. सुखी- वैवाहिक जीवन के लिए कभी भी बेडरूम में आईना न लगाएं. बेडरूम में आईना लगाने से कपल के बीच हमेशा अनबन बनी रहती है. अगर बेडरूम में ही आईना रख सकते हैं तो सोने से पहले उसे कपड़े से ढंक दें. वास्तु शास्त्र की माने तो पति पत्नी का आईने में प्रतिबिम्ब दिखना दोनों के सम्मान को कम करता है.
बेडरूम और भगवान की तस्वीर
बेडरूम में देवी देवताओं, भगवानजी की तस्वीर न लगाएं. ऐसा करना अच्छा नहीं होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में भगवान की तस्वीर लगाने से घर में कलह होता है. भगवान की तस्वीर लगाना ही है तो राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं.
आग्नेय कोण संबंधी वास्तु
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण पूर्व की ओर आग्नेय कोण होता है, जिसके बारे में बताया गया है कि घर के आग्नेय कोण में भारी वस्तु न रखें. इससे अकारण ही घर में लड़ाई झगड़े होते हैं. पति पत्नी के बीच टेंशन बना रहता है.
बेड की दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार रूम में बेड का सही दिशा में होना जरूरी है. ऐसा न होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है. पति पत्नी के बीच प्यार कम हो सकता है. सुख समृद्धि दूर जा सकती है. परिवार के सदस्यों में अकारण लड़ाई झगड़े हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड की दिशा दक्षिण की ओर नहीं तो पश्चिम की ओर होना चाहिए.
बेड और झूठे बर्तन
बहुत से लोग ऐसा करते हैं कि रात और दिन में बेड पर बैठकर खा लेते हैं और फिर जूठे बर्तन वहीं छोड़ भी देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस तरह से बेडरूम को रखना बहुत अशुभ होता है. वास्तु दोष होता है और घर में लक्ष्मी वास नहीं करती हैं. आर्थिक स्थिति बुरी होने लगती है.
और पढ़ें- Mission 2024: NDA का शक्ति प्रदर्शन, सोनेलाल जयंती पर आज शाह और योगी सियासी संदेश देने को तैयार
LPG गैस रिफिलिंग के दौरान कार में ब्लास्ट, आग की 50 फीट ऊंची लपटें देख हो जाएंगे हैरान