Jokes: Valentine`s Day पर पढ़ें पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड पर बने ये मजेदार चुटकुले, हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. वैलेंटाइन पर प्रेमी को मैसेज करते हुए...
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.
2. पप्पू- यार मेरा दुख सुन
गप्पू- क्या
पप्पू- वैलेंटाइन डे पर ही मेरा ब्रेकअप हो गया
गप्पू- कैसे
पप्पू- यार मैंने रिया की जगह प्रिया का नाम ले लिया.
3. वैलेंटाइन डे पर पौंटी रोमांटिक अंदाज में बोला- रमेश हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
पौंटी की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो बॉयफ्रेंड खड़ो है का...
पौंटी बेहोश!
4. एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख पप्पू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें.
दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ.
यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं.
5. वैलेंटाइन डे पर मुंह लटका कर बैठे पति से रोमांटिक अंदाज में पत्नी बोली...
पत्नी-क्या हुआ जान, क्यों उदास हो?
पति-चुपचाप पत्नी को घूरे जा रहा था...
पत्नी- पता नहीं, आपके जीवन में क्या मुसीबत है, तब से मुझे ही घूर रहे हो...कुछ तो बोलो...
पति झल्लाकर- आज तुम मायके में होती तो शिल्पा को घर पर डेट के लिए बुला लेता
फिर पत्नी का रौद्र रूप ऑन पति ऑफ!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.