नई दिल्ली: सोमवार को मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021 का बजट पेश किया. कोरोना महामारी को देखते सरकार का फोकस हेल्थ सेक्टर में देखने को मिला. बजट की शुरुआत में वित्तमंत्री ने कहा कि इस बजट का पहला हिस्सा हेल्थ एंड वेलबीइंग. हम बचाव, इलाज और वेल बीइंग पर फोकस करना चाहते हैं. इसीलिए इस साल का हेल्थ बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ किया गया है. उन्होंने 64,180 करोड़ रुपये के बजट के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Budget 2021: क्या सस्ता, क्या हुआ महंगा? सारी डिटेल मिलेगी यहां...


क्या है आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना?
64,180 करोड़ रुपए के बजट के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी. इसके जरिए स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की क्षमता विकसित करने, नई बीमारियों का पता लगाने और ठीक करने के लिए नए संस्थानों का विकास किया जाएगा. 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स को इससे मदद मिलेगी. 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल खोले जाएंगे. इतना ही नहीं नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को मजबूत किया जाएगा. इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेश पोर्टल खोले जाएंगे ताकि पब्लिक हेल्थ लैब्स को जोड़ा जा सकेगा. 


देश में खुलेंगे 100 और सैनिक स्कूल, लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय, जानें शिक्षा जगत को क्या मिला? 


137 फीसदी तक बढ़ाया गया हेल्थ बजट
15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के साथ 9 बायो सेफ्टी लेवल 3 लैब की शुरुआत होगी. बजट में स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया है. इसके जरिए शहरों में अमृत योजना को विस्तार दिया जाएगा. इस योजना के लिए 2, 87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है. कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.


Budget 2021: सरकार ने किया कृषि-फिशिंग सेक्टर का ऐलान, जानें कैसे होगा किसानों को फायदा


WATCH LIVE TV