Uttar Pradesh and Uttarakhand LPG GAS Price:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस पर लोगों को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम  पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय का स्वागत किया है. देखें आपके शहर के लेटेस्ट रेट क्या हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा,'' महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये कम करने का फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों महिलाओं का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा और पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा.



सीएम योगी ने जताया आभार
सीएम योगी ने पोस्ट कर लिखा, "आज 'महिला दिवस' के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा. मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!"



8 मार्च को यूपी के शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए दाम -
आगरा में 813 रुपये
अलीगढ़ - 821 रुपये
प्रयागराज - 855 रुपये
अमरोहा - 832 रुपये
आजमगढ़ - 875 रुपये
बाराबंकी - 840 रुपये
बरेली - 821 रुपये
बिजनौर - 824 रुपये
देवरिया - 873.50 रुपये
फतेहपुर - 828 रुपये
गाजियाबाद - 800.50 रुपये
गोरखपुर - 865 रुपये
हरदोई - 838 रुपये
कानपुर - 818 रुपये
लखनऊ - 840.40 रुपये
मथुरा - 812 रुपये
मुरादाबाद - 823.50 रुपये
नोएडा - 800.50 रुपये
वाराणसी - 866.50 रुपये 


सीएम धामी ने ट्वीट कर किया स्वागत
सीएम पुष्कर धामी ने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में ₹100 की छूट देने का निर्णय अभिनंदनीय है. इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार !"



महाशिवरात्रि पर महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी मारी उछाल,जानें यूपी में गोल्ड का भाव


Fuel Prices 8 March 2024: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें अभी जानें, यूपी के मुख्य शहरों में ये हैं दाम