WPL 2023 Auction Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग के दूसरा सीजन के लिए 9 दिसंबर, शनिवार यानी आज मुंबई में ऑक्शन होगा. जहां 165 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. फ्रेंचाइजी पहले ही रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं. आइए जानते हैं, इससे जुड़ी डिटेल और महिला खिलाड़ियों की नीलामी को आप कब और कहां देख सकते हैं? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन कब होगा?
महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन 9 दिसंबर 2023 को होगा. 


महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन कहां होगा?
महिला प्लेयर्स के लिए ऑक्शन का वेन्य मुंबई है. 


महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन कितने बजे शुरू होगा?
महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. 


महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन की ब्रॉडकास्ट कहां देख पाएंगे? 
महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन को टीवी पर आप स्पोर्ट्स18 चैनल पर देख सकते हैं.


महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे? 
महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं. 


जिन महिला खिलाड़ियों की नीलामी होगी, उसमें 104 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जबकि 61 विदेशी प्लेयर्स हैं.जबकि 61 अन्य देशों के लिए हैं, इसमें 15 एसोसिएट देशों की हैं. लिस्ट में 56 खिलाड़ी ऐसी हैं जो इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. वहीं, 109 अनकैप्ड हैं. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का आगाज अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है. हालांकि अब तक टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कोई ऑफिशियल डेट या शेड्यूल सामने नहीं आया है. 


किसके पास कितना पैसा 
दिल्ली कैपिटल्स: 2.25 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस: 2.10 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 3.35 करोड़ रुपये
यूपी वॉरियर्स: 4.00 करोड़ रुपये
गुजरात जायंट्स: 5.95 करोड़ रुपये


30 स्लॉट के लिए लगेगी बोली
डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी - मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के लिए कुल 30 स्लॉट ही होंगे. हर टीम अपनी टीम में 18 प्लेयर्स को शामिल कर सकती हैं, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में खिलाड़ियों का बेस प्राइज 10 से 50 लाख रुपये तक है. इसमें 50 लाख वाले दो प्लेयर, 40 लाख बेस प्राइस में चार खिलाड़ी हैं. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख की बेस प्राइस में खिलाड़ी हैं.