WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन का बाजार सजने जा रहा है. 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में महिला खिलाड़ियों की नीलामी होगी. कुल 30 स्लॉट के लिए 165 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें 104 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.  फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जानिए ऑक्शन में किन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात जायंट्स के पास अपनी टीम में भरने के लिए सबसे अधिक 13 स्लॉट हैं. इसके अलावा स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास भी अपनी टीम में 10 स्लॉट को भरना है. बता दें कि हर टीम अपनी टीम में 18 प्लेयर्स को शामिल कर सकती हैं, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में खिलाड़ियों का बेस प्राइज 10 से 50 लाख रुपये तक है. 


उमा छेत्री
21 वर्षीय उमा छेत्री सलामी बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग करती हैं, उनको इसी साल बांग्लादेश दौरे के लिए यास्तिका भाटिया के बैकअप के रूप में सीनियर भारतीय टीम में भी बुलाया गया था.  उनका बेस प्राइज 10 लाख रुपये है. 


जासिया अख्तर 
जम्मू कश्मीर की खिलाड़ी जासिया अख्तर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उनके पास घरेलू क्रिकेट का अनुभव है. उन्होंने 51 लिस्ट ए और 58 टी20 खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. बीते सीजन उनको दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. 


देविका वैद्य
भारतीय लेग स्पिनर और बल्लेबाज देविका वैद्य ने अब तक कुल 30 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह बीते सीजन यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रही थीं. फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया है. इसके बाद उन्होने अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखा है. देविका लेग स्पिनर हैं जो बल्ले से भी कमाल दिखा सकती हैं. उनको खरीदने के लिए गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिलचस्पी दिखा सकते हैं. 


मन्नत कश्यप
स्पिनर मन्नत कश्यप ने अंडर-19 वर्ल्डकप में धमाल मचाया था. उन्होंने 6 मैचों में कुल 9 विकेट झटके थे. उनको खरीदने में वो टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं, जिनको अच्छे स्पिनर की दरकार है. उन्होंने अपना बेस प्राइज 10 लाख रुपये रखा है. 


काशवी गौतम 
20 वर्षीय काशवी गौतम दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं. उन्होने इस सीजन में घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गौतम इमर्जिंग एशिया कप टीम और भारत ए टीम का भी हिस्सी थीं, जो इंग्लैंड ए के खिलाफ खेला था. उनका बेस प्राइज 10 लाख रुपये है.