Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के घर गोंडा पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 से ज्यादा लोगों के दर्ज किए बयान
Brij bhushan Sharan Singh News: महिला पहलवानों के आरोपों के बीच जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के यूपी के गोंडा स्थित घर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की.
Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस की टीम सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Saran Singh) के गोंडा स्थित (Delhi Police in Gonda) आवास पहुंची. यहां पुलिस ने उनके परिवार, करीबियों और नौकरों समेत कई लोगों से पूछताछ की. सभी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस टीम गोंडा से दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
लखनऊ के बाद गोंडा पहुंचकर की पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक टीम सबसे पहले बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची. यहां काम करने वाले तीन लोगों के बयान दर्ज किए. यहां पूछताछ के बाद टीम 130 किलोमीटर की दूरी तय कर देर रात 10 बजे गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित बीजेपी सांसद के घर पहुंची. यहां टीम ने बृजभूषण शरण सिंह के घर पर काम करने वाले नौकर, ड्राइवर, माली और उनके सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए. टीम ने सभी का नाम पता नोट किया और साक्ष्य के तौर पर पहचान पत्र जुटाए. इसके बाद देर रात 11:30 बजे ही गोंडा से दिल्ली के लिए टीम रवाना हो गई.
दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद के यहां काम कर रहे हैं लोगों से पूछे ये सवाल-
आपका क्या नाम है और आप कहां के रहने वाले हैं?
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर पर कब से काम कर रहे हैं?
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आप कैसे जानते हैं?
आप बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गाड़ी कब से चला रहे हैं?
23 अप्रैल से पहलवानों ने खोला है मोर्चा
गौरतलब है कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवानों ने 23 अप्रैल से बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. पहलवानों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के दखल पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मामले भी दर्ज किए हैं.
पहलवानों के खिलाफ पीछे खींचे पांव, बृजभूषण को आखिर क्यों रद्द करनी पड़ी अयोध्या रैली
'गलत नीयत से गलत जगह छुआ था', बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज FIR में लगे हैं ये आरोप
WATCH: जानें Sexual Favour मांगने जैसे आरोपों के बाद भी WFI Chief बृजभूषण शरण सिंह क्यों नहीं हुए गिरफ्तार