आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को योगी सरकार का तोहफा, मानदेय में हुई बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मानदेय में प्रोत्साहन राशि को भी जोड़ा गया है. परफार्मेंस से जोड़ते हुए नए सिरे से मानक तय किए गए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने राज्य की लगभग 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को खुशखबरी दी है. त्योहारों से पहले इनके मानदेय में 1500 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1250 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 750 रुपए की वृद्धि हुई है. बढ़ा हुआ मानदेय एक सितंबर से लागू माना जाएगा.
अनुपूरक बजट में हुआ था प्रावधान
उत्तर प्रदेश बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मानदेय में प्रोत्साहन राशि को भी जोड़ा गया है. परफार्मेंस से जोड़ते हुए नए सिरे से मानक तय किए गए हैं. योगी सरकार ने बीते दिनों विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में इस संबंध में घोषणा की थी और 265.70 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. अनुपूरक पोषाहार में रजिस्टर्ड सभी लाभार्थियों को हर महीने शत-प्रतिशत पोषाहार बांटने के लिए आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500-500 रुपए हर महीने और सहायिकाओं को 400 रुपए प्रति महीने प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
परफॉरर्मेंस से जोड़ा जाएगा मानदेय
इसके साथ ही रजिस्टर्ड लाभार्थियों के लिए पोषण ट्रैकर के सभी क्षेत्रों का हर महीने शत-प्रतिशत फीडिंग करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1000 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 750 रुपए और सहायिकाओं को 350 रुपए दिए जाएंगे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परफॉर्मेंस के आधार पर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला साल 2019 में किया गया था, लेकिन तब लागू नहीं किया जा सका था. ऐसे में विभाग की इच्छा है कि परफॉर्मेंस से प्रोत्साहन राशि जोड़ने से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में बेहतर काम करेंगी.
WATCH LIVE TV