सुनील सिंह/संभल: योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Education Minister Gulab Devi) सोमवार को एमएलसी चुनाव ( UP MLC Chunav) के लिए मतदान करने चंदौसी पहुंची. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त के समर्थन में मतदान किया. मंत्री ने मतदान करने से पहले आम लोगों की तरह ही कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. वहीं, मतदान के बाद उन्होंने ज़ी मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP Leader Swami Prasad Maurya) पर जमकर हमला बोला. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने रामचरितमानस पर प्रतिबंध (Ramcharitmanas Controversy) लगाए जाने के बयान को लेकर सपा नेता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ चमकने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामचरितमानस का करें पाठ 
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सपा नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर संगत और संपर्क का असर साफ दिखाई दे रहा है. वह जिन लोगों के संपर्क में हैं उनकी संगत का असर पड़ना स्वाभाविक है. स्वामी प्रसाद मौर्य को कुसंगत का असर कम करने और सद्बुद्धि के लिए रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए. ताकि उन्हें पता चल सके कि श्रीरामचरितमानस लोगों को सेवा, समर्पण, त्याग और विश्वास की सीख देती है ना कि किसी की आलोचना करने की. 


यह भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य का महंत राजू दास पर पलटवार, बोले- असल में संत होते तो श्राप ही काफी था, नहीं देनी पड़ती सुपारी


 2024 चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा 
इस दौरान शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने 2024 के चुनाव को लेकर सपा और बीजेपी के बीच ओबीसी मतदाताओं को लेकर चल रहे घमासान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष ओबीसी को अपनी ओर करने के लिए सिर्फ लड़ाई लड़ रहा है. जबकि हम सिर्फ विजय हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2024 में विकास के मुद्दे पर बीजेपी को बड़ी जीत हासिल होगी. साथ ही एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी का ही परचम लहराएगा. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव ने ही स्वामी प्रसाद मौर्य से बयान दिलवाया है. उन्होंने बयान देने के बाद सोचा कि यह बयान तो उनसे दिलवा दिया अब मैं क्या करूं तो उन्होंने कहा कि मुझे यज्ञ में नहीं जाने दिया गया. अनुष्ठान नहीं करने दिया गया. 


यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद पर घिरे अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी ये चुनौती, मायावती भी रामचरित मानस विवाद में कूदीं


WATCH: रामचरितमानस विवाद पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी ये चुनौती