UP: ताजनगरी में भी लगी ट्रू नेट मशीन, अब तुरंत हो सकेगा संदिग्धों का COVID-19 टेस्ट
जिला अस्पताल में गंभीर मरीज भर्ती हो रहे हैं. कुछ मरीजों को तुरंत ऑपरेशन की जरूरत होती है. ऐसे मरीजों की कोरोना की जांच के लिए ट्रू नेट मशीन दी गई है.
आगरा: ताजनगरी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में समय से जांच रिपोर्ट न आने के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. आगे से ऐसा न हो, इसलिए ताजनगरी में ट्रू नेट मशीन लगवाई गई है. ताकि मरीजों की फौरन जांच हो सके.
बता दें कि जिला अस्पताल में गंभीर मरीज भर्ती हो रहे हैं. कुछ मरीजों को तुरंत ऑपरेशन की जरूरत होती है. ऐसे मरीजों की कोरोना की जांच के लिए ट्रू नेट मशीन दी गई है.
बाबरी विध्वंस केस: स्पेशल कोर्ट में पहुंचे राम विलास वेदांती, बयान में कहा- हां हमने खंडहर गिराया
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि ट्रू नेट मशीन से एक घंटे में रिपोर्ट तैयार हो जाती है. इमरजेंसी केस में इससे जांच की जाएगी. रिपोर्ट निगेटिव आने पर मरीज का इलाज शुरू कर दिया जाएगा. कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर से जांच कराई जाएगी.