वसीम अख्तर/बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो सगे भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि दोनों भाई कल से लापता थे, आज सुबह उनके शव खून से लथपथ जंगल में मिले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थानाक्षेत्र के बाकरपुर ग्राम में दो सगे भाई शिवम और शुभम सोमवार की शाम घर से निकले थे. लेकिन जब देर रात वो घर नहीं पहुंचे तो, घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की. मगर उनका कुछ पता नहीं लगा. जिसके बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई.


बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाश की, तो उनके शव आज सुबह कोतवाली थानाक्षेत्र के जंगल में पड़े मिले. दोनों के शरीर से काफी खून बह रहा था. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


वहीं इस मामले में एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि दोनों युवकों के शव बुरी तरह से चाकुओं से गोदे गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम इस हत्या की जांच कर रही है. और ये पता लगाने में जुटी है कि इस हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया.