बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शादी से दो दिन पहले युवती पर सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में गोली चला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी युवक ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामला विशारतगंज के इनायतपुर गांव का है, जहां एक घर में दो दिन बाद शादी की शहनाइयां बजनी थीं, वहां पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुल्हन पर ही गोली दाग दी. युवती को घायल हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 20 वर्षीय अमित गुप्ता पड़ोस में ही रहने वाली लड़की से एकतरफा प्यार करता था. अमित को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि लड़की 16 जून को किसी और की होने जा रही है तो वो तमंचा लेकर लड़की के घर पहुंच गया और गोली चला दी. अमित ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौत हो गई है. वहीं, युवती का इलाज जारी है उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमित के परिजनों ने भी कुछ आरोप लगाए हैं, फिलहाल जांच की जा रही है.


वहीं, अमित के भाई राज बाबू का आरोप है कि अमित लड़की से शादी करना चाहता था. तीन महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी. लेकिन, लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. अमित के भाई का दावा है कि लड़की अपनी शादी को लेकर राजी नहीं थी और अमित से ही शादी करना चाहती. लेकिन, सुबह करीब 6 बजे लड़की के घरवालों ने अमित को अपने घर बुलाया और गोली मार दी. राज बाबू का आरोप है कि ग्राम प्रधान के साथ मिलकर लड़की के पिता और चाचा ने अमित की हत्या की और अपनी बेटी पर भी गोली चलाई.