Ghaziabad News : गाजियाबाद से एक बुरी खबर आ रही है. यहां एक निर्माणाधीन मॉल का लिंटर गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. हादसे के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे गाजियाबाद में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यहां निर्माणाधीन गौर एयरोसिटी मॉल में हादसा हुआ है. निर्माणाधीन मॉल का लिंटर गिरने से एक की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए हैं. लिंटर डालने वाली शटरिंग गिरने से रविवार आधी रात के करीब हादसा हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : कांग्रेस और सपा में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच, UP की सभी 80 सीटों पर SP ने शुरू की तैयारी


गौर ग्रुप का का ये मॉल टीला मोड़ थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर में बन रहा है. ग्रैप के तीसरे चरण के लागू होने पर रविवार को ही लगी थी निर्माण कार्यों पर रोक लगी थी. रोक के बाद भी आधी रात को काम कराया जा रहा था. इसमें अमित पुत्र हरपाल (20) की मौत हो गई. जबकि पप्पू (36),रामकिशन (22),हारुन (28),सक्रिन (19), शाहनूर (22),मोबीन (30),बब्लू (22) बुरी तरह जख्मी हुए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.