उन्नाव के CMO आवास पर तैनात रसोइया में कोरोना के लक्षण, मचा हड़कंप
उन्नाव के CMO कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार को होम क्वॉरंटीन कर दिया गया है. बताया जा रहा है CMO आवास के रसोइया को सर्दी-जुकाम और तेज बुखार की शिकायत थी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया है
दया शंकर/उन्नाव: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच उन्नाव के CMO कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. बताया जा रहा है CMO आवास के रसोइया को सर्दी-जुकाम और तेज बुखार की शिकायत थी.विउसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया है और एहतियातन डीएम ने सीएमओ को भी होम क्वॉरंटीन करने को कहा है. फिलहाल अधिकारी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सहारनपुर में एक ANM की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत, क्वारंटीन सेंटर में की थी ड्यूटी
कोरोना संक्रमण नोडल प्राभरी आरसी मिश्रा ने बताया कि सीएमओ उन्नाव कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार के सरकारी आवास पर रसोइया के पद पर तैनात युवक को दो दिन से तेज बुखार आ रहा था. जिसके बाद शनिवार 25 अप्रैल सुबह सीएमओ ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी.
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवास पहुंच कर रसोइया की जांच की और उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए और उसे तत्काल जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कराया गया.
उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एहतियातन कार्यालय और CMO के घर को सेनेटाइज कराया जा रहा है.
Watch LIVE TV