सहारनपुर में एक ANM की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत, क्वारंटीन सेंटर में की थी ड्यूटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand672666

सहारनपुर में एक ANM की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत, क्वारंटीन सेंटर में की थी ड्यूटी

22 दिन क्वारंटीन सेंटर में ड्यूटी के बाद शुक्रवार रात को अचानक मेनका की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद सुबह सांस लेने में परेशानी होने पर उसे लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. 

सांकेतिक तस्वीर

नीना जैन/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक महिला ANM की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला की ड्यूटी कोरोना संक्रमण के संदिग्धों के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में लगी थी लेकिन फिलहाल महिला छुट्टियों पर चल रही थी. 24 अप्रैल की रात घर पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और अगले दिन 25 अप्रैल की सुबह अस्पाल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल महिला की मौत का कारण पता लगाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-CM योगी का निर्देश- UP में 30 जून पर सार्वजनिक सभाओं और सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक, राज्य की सीमाएं रहेंगी सील

बता दें कि मेनका सुनैहटी खड़खड़ी ब्लाक क्षेत्र की एएनएम थी और अपने पति सुबोध कुमार व परिवार के साथ शहर की अशोक विहार कालोनी में रहती थी. इनकी ड्यूटी दिल्ली रोड़ स्थित मदर टेरेसा पैरा मैडिकल कॉलेज में बनाए गए महिला क्वारंटइन सेंटर में लगी थी. 

मेनका के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात को अचानक मेनका की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद सुबह सांस लेने में परेशानी होने पर उसे लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. 

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस.सोढी ने बताया कि मृतका की कोरोना जांच भी कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उन्होंने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. 

इन्हीं सब के बीच मृतका की सहकर्मी ने बताया कि मेनका  22 दिन की ड्यूटी के बाद छुट्टी पर गई थी और उसे घर पर ही रहने के लिए कहा गया था. उसका कहना है कि मेनका पर काम का जरूरत से ज्यादा प्रेशर था. एएनएम ने बताया कि मेनका की तीन बेटियां हैं और पति मजदूरी करते हैं साथ ही सहकर्मी की मौत के बाद एएनएम का कहना है कि उनकी डयूटी क्वारंटीन सेंटर  में नहीं लगायी जाये. 

Watch LIVE TV-

 

Trending news