उन्नाव रेप केस: अब पीड़िता के चाचा के ड्राइवर पर जानलेवा हमला, लगाई सुरक्षा की गुहार
पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की. एसपी के निर्देश पर 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उन्नाव: उन्नाव रेप केस में शुक्रवार को एक बार फिर नया मोड़ आया, जब पीड़िता के चाचा का ड्राइवर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा. जानकारी के मुताबिक. ड्राइवर पर गुरुवार रात जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद से वो और उसका परिवार दहशत में है.
दरअसल, पीड़ित ड्राइवर पीड़िता के चाचा के वकील से मिलकर उन्नाव कोर्ट से वापस लौट रहा था. कोर्ट से वापस लौटते समय ही देर रात 5 हमलावरों ने रास्ते में उनकी गाड़ी को रोका और धमकी दी. इतनी ही नहीं जैसे ही वह घर पहुंचे, घर पहुंचने के कुछ देर बाद बदमाश घर पहुंचें और उन पर जानलेवा हमला किया.
लाइव टीवी देखें
घटना के बाद से ड्राइवर और उसके परिजन डरे हुए हैं. पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की. एसपी के निर्देश पर 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.