तुषार श्रीवास्तव/उन्नाव: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के कार हादसे के मामले के सीबीआई के गवाह ने खुद पर जानलेवा हमला होने का आरोप लगाया है. इसे लेकर गवाह अवधेश प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है. दरअसल, अजगैन थाना क्षेत्र के गौरा कठेरवा गांव निवासी और नवाबगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अवधेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि अजगैन में एक ढाबा के पास लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे एक खाली ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई. तहरीर के अनुसार, इसके बाद ट्रक चालक ने फिर से कार को टक्कर मारने की कोशिश की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


तहरीर के अमुसार, अवधेश प्रताप सिंह किसी तरह जान बचाकर कार से बाहर भागे. आसपास मौजूद लोगों के दौड़ाने पर ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि कार में अवधेश प्रताप सिंह के साथ ही दुष्कर्म पीड़िता के जेल में बंद चाचा की जमानत लेने वाला एक अन्य युवक भी था. 


उधर, अजगैन थानाध्यक्ष अजयराज वर्मा ने बताया, "तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. पूरा मामला यह है कि कानपुर के रजिस्ट्रेशन नंबर की एक एसेन्ट गाड़ी ने पास देकर आगे जाने का प्रयास किया, उसी बीच वह डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी कानपुर के बर्रा निवासी व्यक्ति की है और वह मिट्टी और मौरंग ढोंने का काम करते हैं. पूरे मामले में अभी जांच चल रही है."


ज्ञात हो कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अवधेश प्रताप सिंह माखी दुष्कर्म कांड की पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए हादसे में सीबीआइ के प्रमुख गवाह हैं. इतना ही नहीं उनकी कार चला रहा युवक दुष्कर्म पीड़िता के जेल में बंद चाचा के एक मामले की जमानत ले चुका है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख के मुताबिक उन्हें कई बार गवाही न देने की धमकी भी दी जा चुकी है.


(इनपुट एजेंसी से भी)