हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिजनों ने थाने पहुंच कर जबरिया अपहरण और वोट देने के लिए दबाव बनाने की शिकायत की थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अगवा बीडीसी सदस्य को भी बरामद कर लिया है और अपहरणकर्ता ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की तलाश में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ FIR दर्ज 
मामला हरदोई जिले के थाना माधौगंज इलाके का है, जहां विकासखंड माधौगंज में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रजनीकांत के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. खंदेरिया खंजानपुर की रहने वाली रेनु देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पति नरेंद्र कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. मंगलवार को वह खेत पर काम कर रहे थे। इसी बीच वहां आए ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रजनीकांत उसके पति को जबरन कार में बैठाकर ले गए और वोट देने का दबाव बना रहे हैं.


यूपी में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट तैयार, खुद से नसबंदी कराने वाले पैरेंट्स को मिलेगा यह लाभ


रेलवे स्टेशन के पास से किया बरामद 
महिला के मुताबिक रजनीकांत ने उन्हें रामपाल सिंह डिग्री कॉलेज में बंद कर रखा है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रेलवे स्टेशन के पास से नरेंद्र कुमार को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. वही, पुलिस अब अपहरण के मामले में फरार ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रजनीकांत की तलाश में जुटी है.


रिटायर्ड जवान पिटाई मामला: HC ने DGP से मांगा व्यक्तिगत हलफनामा, कहा- खेदजनक है आरोप


Viral Video: हरलीन देओल ने सुपरवुमन बन लपका बेहतरीन कैच, यूजर्स बोले- महिला टीम की है जडेजा


WATCH LIVE TV