यूपी बोर्ड: 9वीं से 12वीं तक की क्लास आज से टीवी पर, जान लीजिए चैनल का नाम और प्रसारण का वक्त
आदेश के मुताबिक 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ये कक्षाएं दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक, 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक, 3 बजकर 30 मिनट से 5 बजे तक और 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर मिनट तक संचालित की जाएंगी. जिन्हें वे टेलिविजन पर देख सकेंगे.
लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते आज से यूपी बोर्ड 9वीं से लेकर 12वीं की कक्षाएं दूरदर्शन उत्तर प्रदेश और स्वयं प्रभा चैनल पर संचालित की जाएंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक आज यानि 18 अगस्त से 9वीं और 11वीं की कक्षाएं सुबह 11 बजे से 1 बजे तक वीडियो/वर्चुअली से संचालित की जाएंगी. वहीं इन कक्षाओं का रिपीट कार्यक्रम शाम 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक प्रसारित किया जाएगा.
चित्रकूट जेल शिफ्ट किए गए बाहुबली MLA विजय मिश्र, बेटी को एनकाउंटर का शक, CM योगी पर भरोसा भी
आदेश के मुताबिक 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ये कक्षाएं दोपहर 1 बजे से 2 बजे, 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक, 3 बजकर 30 मिनट से 5 बजे तक और 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर मिनट तक संचालित की जाएंगी. कक्षाओं से छात्र खुद को जोड़ सकें, इसके लिए उन्हें 30-30 मिनट ब्रेक भी दिया जाएगा.
आदेश में कहा गया है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन कक्षाएं 18 अगस्त 2020 से शुरू की जाएंगी. साथ ही 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के कोर्स को पूरा कराने के लिए 31 जनवरी 2021 का समय दिया गया है. निर्धारित समय तक कोर्स को पूरा नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ललितपुर: सिपाही ने बुजुर्ग किसान को थप्पड़ मारा, मूछें उखाड़ीं, वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 2021 की परीक्षाएं समय पर हो सकें, इसके लिए बोर्ड ने बीते दिनों ही वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिए थे. वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित की जाएंगी.
Watch Live TV-